करनाल हरियाणा रोडवेज की बस चले चाकू तलवार: छात्र के सिर पर सरिए से भी किए वॉर, इलाज के दौरान अस्पताल में भी दी धमकी – Karnal News

युवक के बयान लेने के बाद अस्पताल से निकलती पुलिस।
हरियाणा में करनाल के खालसा कॉलेज में सीईटी की तैयारी कर रहे एक छात्र पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। छात्र सेंटर से छुट्टी के बाद हरियाणा रोडवेज की बस से अपने गांव लौट रहा था। बस में चढ़ते ही हथियारों से लैस छह से ज्यादा युवकों ने उसे पहचान कर
.
चाकू, सरिया, डंडे और ईंटों से किए गए हमले में छात्र को गंभीर चोटें आईं। पीड़ित ने किसी तरह चाकू छीनकर जान बचाई, लेकिन हमलावर अस्पताल तक पहुंचे और वहां भी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीईटी परीक्षा की कर रहा था तैयारी
गांव ऐंचला का शुभम सीईटी परीक्षा की तैयारी के लिए खालसा कॉलेज जाता है। हर रोज की तरह बुधवार को वह छुट्टी के बाद बस में बैठकर गांव लौट रहा था। उसी दौरान कुछ लड़के तलवार चौक, रेलवे पुल और बस स्टैंड से बस में चढ़े। उनमें से एक ने कहा कि इस शुभम को मारना है। युवकों ने बस में चढ़ते ही हमला कर दिया।

करनाल ट्रामा सेंटर में वारदात के बाद युवक का बयान लेने पहुंची पुलिस।
सिर पर सरिया मारा, हाथ में चाकू घोंपा
पीड़ित शुभम ने जान बचाने के लिए बस के आगे की ओर दौड़ लगाई, लेकिन हमलावरों ने उसे घेर लिया। उनके पास लोहे के सरिए, चाकू, डंडे, ईंट और पत्थर जैसे हथियार थे। शराब और नशे में धुत इन युवकों ने शुभम पर जानलेवा हमला किया। एक ने चाकू से वॉर किया, जिसे शुभम ने छीना और किसी तरह अपना बचाव किया, लेकिन फिर भी उसके हाथ में चाकू लगा और सिर पर सरिए से वॉर किया गया। शुभम को कई गंभीर चोटें आई हैं।
अस्पताल में पहुंच गए युवक, वहां भी दी धमकी
घटना के बाद पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हमलावर वहां भी पहुंचे। उन्होंने न सिर्फ शुभम को फिर से धमकी दी, बल्कि स्टैचर पर लात मारते हुए कहा कि अब तो तू बच गया है, लेकिन अगली बार जान से मार देंगे। अगर पुलिस को कुछ बताया तो जान से हाथ धो बैठेगा।
गवाह को भी दी गई धमकी, बाइक पर पीछा कर हथियार दिखाए
शुभम के पिता नसीब सिंह ने शिकायत में बताया कि कुछ लड़के बाइक पर आए और उन्हें भी हथियार दिखाकर धमकाने लगे। उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। शिकायत के अनुसार, छह आरोपी युवक पिचौलिया गांव के रहने वाले हैं।
जांच अधिकारी पीएसआई सोनू ने बताया कि नसीब सिंह ने बुधवार को शिकायत दी थी। जिसके बाद रपट दर्ज की और जांच के बाद 22 मई की रात को आरोपी डिम्पी, रोहित और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है।