Miss management of Jaipur airport and airlines companies | जयपुर-पुणे फ्लाइट बिना सूचना के रद्द: सुबह 3 बजे एयरपोर्ट पहुंचे यात्री परेशान; बेंगलुरु की फ्लाइट देरी से उड़ी – Jaipur News

जयपुर एयरपोर्ट और एयरलाइन्स कंपनियों का मिस मैनेजमेंट इन दिनों यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। बिना सूचना के फ्लाइट रद्द होने का सिलसिला रुक नहीं रहा। आज भी जयपुर से पुणे जाने वाली एक फ्लाइट को बिना किसी कारण के रद्द कर दिया गया। यात्रियो
.
दरअसल, स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या SG-1077 रुटीन में जयपुर से पुणे के लिए जाती है, लेकिन आज बिना किसी कारण के इस फ्लाइट को एनवक्त पर रद्द कर दिया। सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच जब 60 से ज्यादा पैसेंजर एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें फ्लाइट रद्द होने की सूचना मिली। ऐसे यात्रियों ने इसको लेकर नाराजगी जताई। यात्रियों का कहना है कि जब फ्लाइट रद्द ही करनी थी तो इसकी सूचना मोबाइल पर मैसेज के जरिए दी जा सकती थी।
बैंगलुरू फ्लाइट 1.40 घंटे लेट
इधर, जयपुर से बैंगलुरू जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट भी 1 घंटा 40 मिनट की देरी से चली। फ्लाइट संख्या 6E-498 अपने निर्धारित समय सुबह 9:05 बजे रवाना होती है, जो आज सुबह करीब 10:45 बजे रवाना हुई। आपको बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट हर रोज एक से दो फ्लाइट या तो रद्द हो रही है। अपने निर्धारित समय से 1 से लेकर 4 घंटे या उससे भी ज्यादा समय की देरी से उड़ान भर रही है। इस कारण यहां आने वाले पैसेंजर्स को परेशान होना पड़ता है।