Published On: Fri, May 23rd, 2025

Bihar: पटना के बड़े होटल में नाबालिग लड़की के साथ हैवानियत, दरिंदों ने पहले शराब पिलाई फिर मिलकर गंदा काम किया


पटना में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। हैवानों ने साजिश के तरह पहले उसे शराब पिलाई फिर बारी-बारी से उसके साथ गंदा काम किया। यह घटना दीघा थाना क्षेत्र के पॉल्सन रोड नंबर 4 स्थित शुभ सेशन होटल में  हुई। अब लड़की ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।  

Trending Videos

बहला-फुसलाकर होटल के कमरे में ले गए

पीड़िता ने बताया कि कुछ युवक मुझे बहला-फुसलाकर होटल के कमरे में ले गए। युवकों ने पहले शराब पिलाई और फिर बारी-बारी से मेरे साथ दरिंदगी की। पीड़िता का आरोप है कि होटल प्रबंधन ने बिना पहचान पत्र के युवकों को कमरा दिया। इस घटना में होटल वाले की भी मिली भगत थी। 

अपराधियों ने युवक को चाकू गोदकर मार डाला, स्कूल परिसर में मिला खून से लथपथ शव

होटल के एक कर्मचारी को पुलिस ने पकड़ा

पीड़िता ने बताया कि जब मुझे होश आया तो मैं हैरान रह गई। मेरी दुनिया लूट चुकी थी। इसके बाद होटल के कर्मचारियों को इस घटना की जानकारी दी। होटल वालों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस तुरंत होटल पहुंची और पीड़िता से पूछताछ की, जिसके बाद उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। मामले में दीघा थाना के थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि शिकायत 112 डायल पर की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। पुलिस ने होटल के एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>