Published On: Fri, May 23rd, 2025

Rbse 12th Result 2025: Omprakash Topped The District With 97.80%, Daughters Outshone This Time Too – Jalore News


राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जिले के विद्यार्थियों ने इस वर्ष शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया। विषम परिस्थितियों के बावजूद छात्रों ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की, जो प्रेरणादायक है। जिले में कला वर्ग का कुल परिणाम 98.25% रहा। कुल 13,804 छात्र-छात्राएं इस वर्ग की परीक्षा में शामिल हुए थे। लड़कियों का परिणाम 98.64% और लड़कों का 97.85% रहा।

Trending Videos

गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल, दांता (सांचौर) के छात्र ओमप्रकाश विश्नोई, पुत्र स्व. मुकेश जाणी, ने 97.80% अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है। ओमप्रकाश के पिता का निधन पढ़ाई के दौरान हो गया था लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अनुशासन, मेहनत व आत्मबल के दम पर यह मुकाम हासिल किया। उनकी इस सफलता पर परिवार, शिक्षकों और ग्रामीणों ने उन्हें माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। न्यू आदर्श विद्या मंदिर, डेडवा (सांचौर) की छात्रा सुनीता, पुत्री मनोज कुमार विश्नोई, ने 97.40% अंक प्राप्त कर जिले की टॉप छात्राओं में जगह बनाई है। स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों ने उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष जताया।

ये भी पढ़ें: RBSE 12th Result 2025: आईएएस बनना चाहती हैं कला संकाय में टॉप करने वाली अनुप्रिया, माता-पिता को दिया श्रेय

अन्य मेधावी छात्र-छात्राओं में युवराज सिंह, राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल, मोदरान, 96.40% (आर्ट्स), सुमन विश्नोई, गायत्री विद्या मंदिर, सांचौर 96% (आर्ट्स), संतोष कंवर, संस्कार विद्या मंदिर, आहोर 96% (आर्ट्स), प्रियंका कुमारी, राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल, जालोर 95.40% (आर्ट्स), हेतल कुमारी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रतनपुर (रानीवाड़ा) 95.20% (आर्ट्स), बलदेव चौधरी, चाणक्य विद्यापीठ, पावली 95.40% (आर्ट्स), मनीष कुमार, अमर ज्योति स्कूल, भाद्राजून 96.20% (विज्ञान) शामिल हैं।

अमर ज्योति स्कूल, भाद्राजून के छात्र मनीष कुमार ने विज्ञान वर्ग में 96.20% अंक प्राप्त किए हैं। मनीष ने बताया कि उसका सपना एक सफल इंजीनियर बनने का है। उसकी इस सफलता पर स्कूल और परिजनों ने मिठाई बांटकर उसे शुभकामनाएं दीं।

जालौर जिले की बेटियों ने इस वर्ष भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। परिणामों में उनका प्रतिशत लड़कों से अधिक रहा, जो शिक्षा के क्षेत्र में उनकी बढ़ती उपस्थिति और सफलता को दर्शाता है।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>