पटना पुलिस पर शराब तस्करों का हमला, थानेदार का इंकार: पटना में छापेमारी के दौरान हुई पत्थरबाजी, स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त, सीट के नीचे छिपकर बचे पुलिसकर्मी – Patna News

पटना में पुलिस पर शराब तस्करों ने हमला कर दिया। गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के 70 फीट में शराब की सूचना पर पुलिस छापेमारी करने गई थी।
.
छापेमारी के दौरान तस्करों ने पुलिस की गाड़ी पर पत्थरबाजी कर दी। इस दौरान स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि इन सब के बावजूद पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद की है। फिलहाल थाने पर शराब के कार्टन की गिनती चल रही है।
थानेदार का हमले से इनकार
गर्दनीबाग थानेदार प्रतोष कुमार ने पुलिस टीम पर हमला से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि गाड़ी से शराब तस्कर बड़ी खेप लेकर जा रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस छापेमारी करने गई थी। गाड़ी को पीछा कर पकड़ने में दूसरी गाड़ी से हल्की टक्कर हुई है। किसी के चोटिल होने की कोई खबर नहीं है।

थाने में जब्त शराब की खेप।
सीट के नीचे छिपकर बचे पुलिसकर्मी
पुलिस सूत्रों की माने तो देर रात से ही पुलिस शराब तस्करों का पीछा कर रही थी। अहले सुबह आज जैसे ही तस्कर बाईपास की तरफ खेप लेकर भागने की कोशिश करने लगे। इसी बीच पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। इस दौरान तस्करों ने पुलिस पर हमला कर दिया। ईंट, पत्थर फेंकने लगें, जिसमें थाने की स्कॉर्पियो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार पुलिसकर्मियों ने सीट के नीचे छिपकर खुद को बचाया।