PM मोदी राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे: भारत मंडपम में 2 दिन तक चलेगी; टूरिज्म, एनर्जी जैसे सेक्टर्स प्रमोट करने का प्लान

- Hindi News
- National
- PM Narendra Modi LIVE Updates; Rising Northeast Investors Summit 2025 | Bharat Mandapam
नई दिल्ली6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब 10:30 बजे नई दिल्ली के भारत मंडपम में राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे। दो दिन चलने वाली समिट में मिनिस्टर लेवल सेशन, बिजनेस टु गवर्नमेंट (B2G), बिजनेस टु बिजनेस (B2B) बैठकें होंगी।
पूर्वोत्तर राज्यों के लिए घरेलू और ग्लोबल इन्वेस्टर्स को एक मंच पर लाने के लिए यह समिट की जा रही है। इस समिट से टूरिज्म, एग्रीकल्चर, फूड प्रोसेसिंग, हेल्थ, एजुकेशन और एनर्जी जैसे सेक्टर्स में निवेश को प्रमोट करने की योजना है।
पूर्वोत्तर राज्यों की इन सेक्टर्स में 2023-24 में GSDP 9.26 लाख करोड़ रुपए रही। यह 2014-15 से 2021-22 तक 10.8% की दर बढ़ी जबकि इस दौरान देश का औसत 8.1% था।
1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव आए पूर्वोत्तर विकास मंत्रालय के सचिव चंचल कुमार ने 14 मई को बताया था कि पूर्वोत्तर राज्यों में 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव आए हैं। विदेशी निवेशकों को एक्सपोजर देने के लिए 15 अप्रैल को राजदूतों की बैठक में 75 से ज्यादा देशों के राजदूतों ने भाग लिया था।