चेवाडा-सिरारी मार्ग पर बाइक पेड़ से टकराई: शादी की शूटिंग कर लौट रहे दो युवक घायल, हायर सेंटर रेफर – Sheikhpura News

शेखपुरा में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में दो पेशेवर वीडियोग्राफर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवक एक शादी समारोह की वीडियोग्राफी कर लौट रहे थे। तभी उनकी बाइक सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। घटना भट्टचक गांव के पास गुई है। हादसे के बाद दोनों युवक ब
.
घायलों की पहचान लखीसराय के कुरौता गांव निवासी विक्रम कुमार (26) और लखीसराय के चितरंजन रोड निवासी रोहित कुमार (25) के रूप में की गई है। घायलों की पहचान और घटना का क्रम
जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक अलग-अलग स्थानों पर शादी समारोह की शूटिंग कर रहे थे। विक्रम कुमार गरसांडा गांव में शादी की वीडियोग्राफी कर रहा था। सुबह वह रोहित कुमार को लेने शेखपुरा के चेवाडा पहुंचा। फिर दोनों एक ही बाइक से लखीसराय लौट रहे थे। तभी चेवाडा-सिरारी मार्ग पर बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।
हादसे के बाद राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। परिजनों को भी मोबाइल के जरिए संपर्क कर बुलाया गया
कैमरा और बाइक जब्त, जांच जारी
हादसे की सूचना मिलते ही सिरारी थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को शेखपुरा सदर अस्पताल पहुंचाया। गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को पावापुरी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त बाइक और वीडियोग्राफी कैमरा बरामद कर लिया है। शुरुआती जांच में यह हादसा तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने के कारण हुआ माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।