Rajasthan Kota IIT Kanpur JEE Advanced 2025 Student Response Sheet Released Answer Key Result on 26th June 2nd Student 75% Eligibility Other Options Expert Amit Ahuja | जेईई-एडवांस्ड 2025 स्टूडेंट्स की रेस्पोंस शीट जारी: आंसर की 26 मई को, रिजल्ट 2 जून को जारी, 75 प्रतिशत पात्रता पूरी नहीं होने पर ये हैं विकल्प – Kota News

परीक्षा 18 मई रविवार को दो पारियों में हुई
आईआईटी कानपुर की ओर से देश की सबसे कठिनतम और प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड 2025 के स्टूडेंट्स रेस्पोंस शीट को जारी कर दिया गया है। परीक्षा 18 मई, रविवार को दो पारियों में हुई थी। इसके साथ ही स्टूडेंट्स ने अपने रेस्पोंस डाउनलोड क
.
काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि स्टूडेंट्स रेस्पोंस शीट अपने जेईई-एडवांस्ड के एप्लीकेशन नम्बर, जन्मतिथि, रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से लॉगइन कर डाउनलोड कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को अपने पेपर के साथ उनके दिए गए उत्तर रेस्पोंस शीट में दर्शाए गए हैं। आईआईटी कानपुर की ओर से रेस्पोंस शीट डाउनलोड करने के लिए तीन वेबलिंक जारी किए गए हैं हालांकि शुरुआत में जेईई-एडवांस्ड रजिस्ट्रेशन की तरह ही यहां भी स्टूडेंट्स को परेशानी आई। देर शाम तक रेस्पोंसशीट्स डाउनलोड नहीं हो सकी।
आहूजा ने बताया कि ऐसे स्टूडेंट्स जिनका 12वीं बोर्ड में 75 प्रतिशत प्राप्तांक नहीं है, उन्हें सीबीएसई बोर्ड द्वारा पुनर्मूल्यांकन की सुविधा दी गई है। स्टूडेंट्स 27 मई तक प्रत्येक विषय के 700 रुपए शुल्क देकर आंसर बुक मंगवा सकता है। आंसर बुक का विश्लेषण करने के बाद वैरीफिकेशन एवं पुनर्मूल्यांकन करवा सकता है। सम्पूर्ण प्रक्रिया सीबीएसई की वेबसाइट पर ऑनलाइन होगी।
75 प्रतिशत पात्रता पूरी नहीं होने पर भी ये हैं विकल्प
देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परिणामों के बाद बड़ी संख्या में ऐसे स्टूडेंट्स सामने आ रहे हैं, जिनकी बोर्ड पात्रता पूरी नहीं हो रही है। 75 प्रतिशत प्राप्तांक नहीं आए हैं या टॉप-20 पर्सेन्टाइल स्कोर में शामिल नहीं होने के बावजूद भी जेईई-मेन एवं एडवांस्ड के आधार पर देश के विख्यात इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश संभव है।
जेईई-मेन के आधार पर ट्रिपलआईटी दिल्ली, बैंगलुरू, हैदराबाद, डीटीयू, एनएसयूटी, एलएनएमआईटी, जेपी नोएडा, थापर, निरमा, एमआईटी पुणे, पीडीपीयू जैसे शीर्ष रैंकिंग संस्थानों में प्रवेश मिल सकता है। इसी प्रकार जेईई-एडवांस्ड के आधार पर राजीव गांधी पेट्रोलियम, आईएपीई विशाखापट्टनम केन्द्रीय संस्थानों में प्रवेश प्राप्त किया जा सकता है। उपरोक्त संस्थानों में प्रवेश के लिए बोर्ड पात्रता 75 प्रतिशत से बहुत कम है। ऐसे में स्टूडेंट्स को संस्थानों की वेबसाइट पर प्रवेश प्रक्रिया के लिए निरंतर अवलोकन करते रहना चाहिए।