फतेहाबाद में आज लगेगी बिजली अदालत: सुबह 11 बजे से अधिकारी सुनेंगे समस्याएं; एसई कार्यालय में होगा आयोजन – Fatehabad (Haryana) News

फतेहाबाद शहर में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से आज शुक्रवार को बिजली अदालत का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे से यह बिजली अदालत भट्टू रोड पर मिनी बाईपास के पास स्थित एसई सर्कल में शुरू होगी। इसकी अध्यक्षता खुद एसई एसएस रॉय करेंगे। उनके साथ फ
.
कोई भी उपभोक्ता रख सकेगा समस्या
जानकारी देते हुए एक्सईएन संदीप मेहता ने बताया कि यह बिजली अदालत दोपहर 1 बजे तक चलेगी। इस बिजली अदालत में जिले का कोई भी उपभोक्ता बिजली से संबंधित अपनी समस्या को अधिकारियों के समक्ष रख सकता हैं। अधिकारियों द्वारा बिजली अदालत में आई समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा। मौके पर ही संबंधित सब डिवीजनों के एसडीओ भी उपलब्ध रहेंगे।
गर्मी में लोड बढ़ने के कारण लग रहे बिजली कट
इस समय भीषण गर्मी के कारण बिजली निगम का सिस्टम भी आग उगलने लगा है। ट्रांसफार्मरों में हिट के कारण तकनीकी समस्याएं भी आ रही है। यही कारण है कि ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने के लिए कट लगाने पड़ रहे हैं।