Rajasthan Kota power cut KEDL power company 4:00 to 4:30 hours power cut in different areas of the city power cut from 8:00 am to 4:30 pm | कोटा के इन इलाकों में 4 घंटे तक बिजली कटौती: विद्युत लाइन के मेंटेनेंस के चलते बिजली रहेगी गुल, शेड्यूल किया जारी – Kota News

कोटा शहर की बिजली व्यवस्था का कार्य संभाल रही निजी बिजली कंपनी केईडीएल की ओर से लगातार शहर के अलग-अलग इलाकों में विद्युत लाइनों के रखरखाव का काम जारी है। इसी के चलते आज शहर के अलग अलग इलाको कही साढ़े तीन घंटे तो कही पर चार घंटो की बिजली कटौती की गई है
.
विद्युत लाइनों के रखरखाव के कारण इन इलाकों में बिजली बंद रहेगी।
– सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बालिता गांव, स्वीट होम कॉलोनी, मर्डिया बस्ती, रामचंद्रपुरा, वर्धमान नगर, श्रीनाथ विहार, अंबिकापुरी, धन धन सतगुरु रोड, वर्धमान एन्क्लेव, शिवपुरा इलाकों की 4 घंटे की बिजली कटौती रहेगी।
– सुबह 8 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक मोटर मार्केट होंडा आॅटो, सुपर मार्केट इलाकों की साढ़े चार घंटे की बिजली कटौती रहेगी।
– दोपहर 3 बजे से शाम 4:30 बजे तक शिव सागर प्रथम व द्वितीय, आरके सिटी, गोपाल विहार, शिवाजी नगर, वैशाली नगर, शिवाजी नगर स्पेशल, विनायक रेजीडेंसी, चंदन नगर, कृष्णा विहार इलाकों की डेढ़ घंटे की बिजली कटौती रहेगी।
– दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक प्रताप कॉलोनी, रंगपुर रोड इलाकों की 3 घंटे बिजली कटौती रहेगी।