Chambal water will not come even on the third day today | आज तीसरे दिन भी नहीं आएगा चंबल का पानी: AVVNL के 33 केवी में पावर फ़ाल्ट, अब शहरवासी होने लगे परेशान – Bhilwara News

तिलस्वा एवं भुंजरकला मे AVVNL के 33 केवी पावर फ़ाल्ट होने के कारण चम्बल भीलवाड़ा पेयजल परियोजना 23 मई को पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी
.
चम्बल-भीलवाड़ा पेयजल परियोजना के तहत भीलवाड़ा जिले में पेयजल सप्लाई की जाती है । गुरुवार 22 मई को शाम से AVVNL के 33 केवी में फिर से पावर फ़ाल्ट हो गया, जिसके कारण तिलस्वा एवं भुंजरकला पम्प हाउस से पंपिंग बंद है जिसकी वजह से WTP आरोली पर जल आपूर्ति बाधित है ।
अधिशाषी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परियोजना खण्ड- प्रथम भीलवाड़ा ने बताया कि भीलवाड़ा शहर सहित भीलवाड़ा जिले में शुक्रवार 23 मई को पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी। पिछले तीन से पेयजल सप्लाई नहीं होने से शहरवासियों को काफी परेशानी होने लगी है ।