‘शराब पिलाई, मेरे साथ सोए, फिर जबरदस्ती करने लगे’: पटना में नाबालिग के साथ गैंगरेप; पीड़िता बोली-नशे में बिना कपड़ों के होटल में घूम रही थी – Patna News

पटना के एक होटल में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि तीन लड़कों ने होटल के कमर में ले जाकर पहले उसे शराब पिलाई, फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना दीघा थाना क्षेत्र के पोल्शन रोड नंबर 4 की है।
.
पीड़िता का कहना है, ‘तीन लड़के थे। इनमें दो होटल वाले के दोस्त थे। वे लोग एक दूसरे को गौरव, मंथन और आशीष कहकर बुला रहे थे। उनलोगों ने मुझे शराब पिलाई, फिर मुझे बेड पर ले गए। मेरे साथ सोए, मुझे घूमाया। इसके बाद मेरे साथ गलत काम करने लगे। उसके बाद क्या हुआ मुझे कुछ नहीं पता।’
नाबालिग ने बताया,

दुष्कर्म करने के बाद तीनों लड़के वहां से भाग गए। मैं बिना कपड़ों के होटल में घूम रही थी। जिसके बाद किसी ने डायल-112 पर सूचना देकर पुलिस बुलाई।
पीड़िता पटना की ही रहने वाली है। परिजनों का कहना है कि वो दो दिन से लापता थी। जिसे लेकर उन्होंने थाने में शिकायत भी की थी। फिलहाल गुरुवार शाम पुलिस ने उसे रेस्क्यू कर लिया है। मेडिकल के लिए उसे अस्पताल भेजा गया है।

दोस्त के साथ होटल पहुंची थी नाबालिग
पीड़ित नाबालिग का कहना है कि घटना वाले दिन वो किसी शिवानी नाम की लड़की के साथ होटल आई थी। दोनों एक दूसरे को पहले से जानते हैं। बताया जा रहा है दोनों दोस्त हैं।
नाबालिग ने बताया, ‘शिवानी मुझे होटल लेकर आई थी। हम और शिवानी एक दूसरे को पहले से जानते थे। कई बार मिले भी थे।
‘शिवानी के कहने पर ही हम उसके साथ तीनों लड़कों से मिलने आए थे। पहले हमलोग साथ में घूमे-फिरे। खाए-पीए, खूब मौज मस्ती की। फिर शिवानी उन तीनों लड़कों के बीच मुझे छोड़कर खुद दूसरे होटल के कमरे में चली गई।’
उसने बताया-

शिवानी बताती है कि वो पत्थल गली की रहने वाली है, लेकिन मुझे नहीं पता कि वो कहां की रहने वाली है। उसके बारे में मैं सुनी हूं कि वो गलत काम करती है। धंधा करती है।

इसी होटल में पीड़िता के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है।
पुलिस बोली- लड़की नशे थी
वहीं, दीघा के थानेदार संतोष सिंह ने बताया, ‘डायल 112 को सूचना मिली थी। लड़की नशे में है, जिसके चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया है।’
‘परिजन की ओर से आवेदन नहीं मिला है, लेकिन उन लोगों ने एक लड़के का नाम बताया है। उसी के साथ लड़की दो दिन पहले घर से निकली थी। दो दिन से घर नहीं लौटी थी।’
‘फिलहाल इसकी छानबीन की जा रही है। नशे में होने के चलते लड़की भी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं बता पा रही है।’

पुलिस ने नाबालिग का रेस्क्यू कर लिया है। उसे मेडिकल के लिए भेजा गया है।
होटल की जांच कर रही पुलिस
परिजन के मुताबिक, पीड़िता फिलहाल यही बता रही है कि उसके साथ गलत हुआ है। किसी होटल में वो ठहरी थी, वहीं पर यह सब हुआ है। जिस लड़के के साथ निकली थी, उसपर और उसके दोस्तों पर पुलिस को शक है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। जिस होटल में लड़की ठहरी थी, उसकी भी पड़ताल हो रही है।
———————————–
ये खबर भी पढ़ें…
पटना में डांसर से गैंगरेप, पति से बोले-चुपचाप देखते रहो:लिफ्ट के बहाने बाइक पर बैठाया, गाड़ी रोकने पर महिला ने पूछा तो कहा-तुम्हारा रेप करेंगे

पटना में पति को बंधक बनाकर महिला डांसर (25) के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 29 अप्रैल को डांसर को शाहपुर थाना इलाके में एक शादी में डांस करने के लिए बुलाया गया था। 30 अप्रैल की सुबह वो प्रोग्राम खत्म कर लौट रही थी। उसके साथ उसका पति भी था। महिला को दिघवारा रेलवे स्टेशन जाना था। उसने एक युवक से रास्ता पूछा। पूरी खबर पढ़ें…