Published On: Fri, May 23rd, 2025

Library Day celebrated on the occasion of Raja Ram Mohan Roy’s birth anniversary | राजा राममोहन राय जयंती के उपलक्ष्य में मनाया पुस्तकालय दिवस: राजकीय सुमेर सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय में हुई ‘पिक अ बुक’ प्रतियोगिता – Jodhpur News



राजा राममोहन राय जयंती के उपलक्ष्य में राजकीय सुमेर सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय, जोधपुर में गुरुवार को “सार्वजनिक पुस्तकालय दिवस” मनाया गया।

.

विशिष्ट अतिथि एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, राजस्थान पुस्तकालय संघ डॉ. आनंद व्यास ने कहा कि सार्वजनिक पुस्तकालय समाज की आत्मा हैं। यह एक ऐसी मां के समान हैं जो पुस्तकों के माध्यम से पाठकों को संस्कारित करता है।

महान व्यक्तित्व पुस्तकालयों से जुड़े रहे

वाकपीठ के जिलाध्यक्ष और कार्यक्रम के अध्यक्ष घनश्याम लक्षकार ने कहा कि विश्व के महान व्यक्तित्व कहीं ना कहीं पुस्तकालयों से जुड़े रहे हैं तथा सार्वजनिक पुस्तकालय सेवा का सतत केंद्र हैं।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, जोधपुर की सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आकांक्षा पालावत रहीं। पालावत ने अपने वक्तव्य में कहा कि स्वाध्याय के लिए पुस्तकें जरूरी हैं और दिशा के लिए पुस्तकालय। उन्होंने पुस्तकालय को जीवन की दिनचर्या में शामिल करने की अपील करते हुए कहा कि अच्छी पुस्तकें गुरु के समान होती हैं, जो पथ प्रदर्शक का कार्य करती हैं।

जोधपुर के सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री प्रशांत सिंह ने पुस्तकालयों को मानसिक पोषण का केंद्र बताया। उन्होंने कहा कि चाहे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हो या मानसिक तनाव से मुक्ति, योग हो या अध्यात्म , हर समाधान की शुरुआत पुस्तकालय से होती है।

“पिक अ बुक” प्रतियोगिता ने प्रतिभाओं ने दिखाई प्रतिभा कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में “पिक अ बुक” प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रतिभागियों ने रुचिकर ढंग से भाग लिया। इसमें प्रथम स्थान नंदिनी, द्वितीय स्थान समरा एवं अदीब, तृतीय स्थान पंकज, अभिनव एवं नंदीवंर्धन का रहा। कार्यक्रम के समापन पर जगदम्बा सिंह द्वारा सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>