Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम की मार! कहीं हीट वेव तो कहीं अंधड़-बारिश की चेतावनी, जानें IMD का अपडेट

जयपुर. राजस्थान में मौसम की मार से लोग परेशान हैं. कहीं भीषण गर्मी की स्थिति बनी हुई है तो कहीं अंधड़ और बारिश ने जीना मुहाल कर रखा है. राजस्थान में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है. कई जिलो में नौतपा से पहले ही भीषण गर्मी का प्रकोप अपने चरम पर है. वहीं लू का भी प्रकोप बढ़ गया है. तापमान में बढ़ोतरी के चलते लोग बड़ी मुश्किल से घरों से बाहर निकल रहे हैं. राजस्थान के मौसम में इन दिनों जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहा है. पश्चिमी विक्षोभ का असर अब कमजोर पड़ता जा रहा है, जिसके चलते तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है और प्रदेश के कई जिलों में लू का प्रकोप बढ़ गया है.
इधर, मौसम विभाग द्वारा जारी डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को राज्य के राज्य में मौसम शुष्क रहा. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान गंगानगर में 47.3 डिग्री सेल्सियस और पश्चमी राजस्थान में उष्ण लहर दर्ज की गई. इसके अलावा दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 11 से 41 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
प्रमुख जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अजमेर में 42.5 डिग्री, अलवर 40.0 डिग्री, जयपुर में 42.8 डिग्री, सीकर में 42.5 डिग्री, कोटा में 43.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 42.4 डिग्री, बाड़मेर में 45.8 डिग्री, जैसलमेर में 46.0 डिग्री, जोधपुर में 43.3 डिग्री, बीकानेर में 46.6 डिग्री, चूरू में 46.1 डिग्री और श्री गंगानगर में 47.3 डिग्री और माउंट आबू में 32.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अजमेर में 29.0 डिग्री, अलवर में 41.6 डिग्री, जयपुर में 27.0 डिग्री, सीकर में 29.0 डिग्री, कोटा में 31.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 27.7 डिग्री, बाड़मेर 29.0 डिग्री, जैसलमेर में 27.8 डिग्री, जोधपुर में 31.5 डिग्री, बीकानेर में 31.8 डिग्री, चूरू में 29.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 29.4 डिग्री और माउंट आबू में 21.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
यहां गरज-चमक के साथ बाारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों में तापमान में 1 से 2 डिग्री बढ़ोतरी होने को संभावना है. इसके अलावा बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45 से 48 डिग्री, हीटवेव/तीव्र हीटवेव व ऊष्णरात्री दर्ज को जाएगी. इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज धूल भरी हवाएं/लू (30-40 Kmph) चलने की संभावना है. वहीं, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में आगामी 4 से 5 दिन दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, आंधी (40-50Kmph) हल्की मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है. वहीं, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में भी 24-26 मई के दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग में 22-23 मई को दोपहर बाद मेघगर्जन, आंधी ( 40-50 Kmph) दर्ज होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather: चित्तौड़गढ़ में आंधी-तूफान से मची तबाही, बच्चे-महिला की दर्दनाक मौत
20 से 25 जून के बीच मानसून की दस्तक
मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार 20 से 25 जून के बीच राजस्थान में मानसून प्रवेश करने की संभावना है. इसकी एंट्री भी उदयपुर व कोटा संभाग से होगी. दक्षिण पश्चिम मानसून की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए यह अनुमान जताया गया है. देश में सबसे पहले केरल में मानसून पहुंचेगा. इस बार यह सामान्य तिथि 27 मई से चार दिन पहले ही दस्तक दे सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि शनिवार को मानसून दक्षिण अरब सागर, मालदीव, दक्षिण बंगाल की खाड़ी, अंडमान सागर के शेष हिस्सों और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में पहुंच गया है.