There was no drinking water or shade | ना पीने का पानी मिला ना छांव: प्रधानमंत्री के साथ ही गया प्रशासन, नतीजा 46 डिग्री तापमान में 5 घंटे जाम में फंसे रहे लोग – Bikaner News

प्रधानमंत्री की सभा में लोगों को बसों में भरकर तो बड़े सम्मान से लाया गया। पार्किंग स्थल उनके लिए ही सभा स्थल के पास बनाया गया ताकि गर्मी में लोग परेशान ना हों। लेकिन ये सब ख्याल पीएम के भाषण खत्म होने तक ही था। जैसे ही पीएम गए वैसे ही उनके पीछे आला
.
हालात ये हो गए कि लोग धूप में सड़कों पर उल्टियां करने लगे। उन लोगों को कोस रहे थे रहे थे जो उन्हें बड़े सम्मान से लाए, लेकिन सभा खत्म होने के बाद किसी को उनकी सुध नहीं आई। कुछ पुलिस कर्मी बचे थे तो लोग उनसे उलझ रहे थे कि आखिर जाम कैसे लगा। जब ये पूरा रूट बंद था फिर सभा खत्म होते ही पहले सभा में आए लोगों के वाहन क्यों नहीं निकलने दिए। पूरा ट्रेफिक क्यों खोला।
पलाना में दिन में 11 बजे 41 डिग्री पारा था तो दिक्कत ज्यादा नहीं हुई। 12 बजे 44 डिग्री था तब तक लोग पंडाल में चले गए। लेकिन एक बजे के बाद सभा खत्म होते ही पारा 46 डिग्री पार हो गया और इसी तपती धूप में लोग बाहर निकले तो जाम में फंस गए। पूरा अमला नाल एयरपोर्ट से लेकर अन्य जगह लगाया मगर इतनी भीड़ और जाम को संभालने के लिए किसी पुलिस अधिकारी को चिंता नहीं हुई। सबको उनके हाल पर छोड़ दिया। इस परेशानी का खामियाजा उन नेताओं को भुगतना पड़ेगा जो उन्हें लाए थे क्योंकि लोग उन्हें ही कोस रहे थे।