कपड़ा व्यापारी से डेढ़ लाख की लूट: गोपालगंज में बाइक सवार बदमाशों ने चाकू से किया हमला, सोने की चेन लेकर फरार – Gopalganj News

गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी से लूट की वारदात सामने आई है। बरहिमा गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी पर चाकू से हमला कर डेढ़ लाख रुपए, मोबाइल और सोने की चेन लूट ली। घायल व्यापारी की पहचान बरहीमा पांडेय टोला निवासी अमर प
.
गांव के पास पहुंचते ही चार बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। घटना के बाद परिजनों को सूचना दी गई। उन्हें पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वर्तमान में उनका इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है।
बयान दर्ज करवाकर जांच में जुटी पुलिस
सिधवलिया थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि व्यक्ति को कुछ लोगों ने चाकू मारी है। जख्मी का इलाज कराया गया है। पीड़ित का बयान दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।