Published On: Sat, Jun 15th, 2024

Another coaching student committed suicide in Kota | कोटा में एक और कोचिंग छात्र ने की आत्महत्या: रोशनदान में लगाया फंदा, जेईई की कर रहा था तैयारी – Kota News



कोटा के एक और कोचिंग छात्र ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। छात्र कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम रूम में रखवाया है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है। महावीर नगर थाने के एसएचओ महेन्द्र मारू ने बताया कि कंट्

.

मामले के अनुसार बिहार के मोतिहारी निवासी 17 साल का छात्र आयुष कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था। वह महावीर नगर इलाके में सम्राट चौक के पास एक पीजी में रह रहा था। शनिवार रात तक वह कमरे से बाहर नहीं आया। इस पर उसके साथियों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। महावीर नगर थानाधिकारी महेन्द्र मारू के अनुसार छात्र के दरवाजा नहीं खोलने पर पीजी संचालक ने पुलिस को जानकारी दी। जानकारी मिलने पर महावीर नगर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पीजी में कमरे का दरवाजा तोडा।

अंदर स्टूडेंट फंदे पर रोशनदान में मिला। पुलिस ने उसे उतारकर न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में महावीर नगर एसएचओ महेन्द्र मारू के अनुसार कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। स्टूडेंट जेईई की तैयारी कर रहा था। उसके घरवालों के आने के बाद ही और ज्यादा जानकारी सामने आ सकेगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>