Published On: Sat, Jun 15th, 2024

Himachal Assembly By Election Ashish Sharma Vs Narinder Thakur Hamirpur Assembly Seat – Amar Ujala Hindi News Live


Himachal Assembly By Election Ashish Sharma vs Narinder Thakur Hamirpur Assembly Seat

डिजाइन फोटो।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

विस्तार


विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के उपचुनाव में भाजपा ने पूर्व विधायक आशीष शर्मा को चुनावी रण में उतारा है। भाजपा में शामिल होने के बाद से ही उन्हें पार्टी टिकट मिलना तय माना जा रहा था। आशीष को टिकट मिलने के बाद अब बीते चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक नरेंद्र ठाकुर के आगामी कदम पर भी सबकी निगाहें टिकी हैं। वहीं, पूर्व प्रत्याशी नरेंद्र ठाकुर का कहना है कि पार्टी कार्यकर्ताओं में इस निर्णय से निराशा है। चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में समर्थकों से चर्चा करने के बाद यह निर्णय होगा। उन्होंने कांग्रेस से संपर्क होने की संभावनाओं को नहीं नकारा है। नरेंद्र इससे पूर्व भी कांग्रेस टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं।

प्रदेश में पूर्व में भी उपचुनाव में टिकट की घोषणा होने के बाद अधिकतर विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा पदाधिकारियों ने पार्टी लाइन में रहकर हाईकमान के निर्णय को स्वीकार किया था। हालांकि सुजानपुर और बड़सर में भितरघात हुआ है। ऐसे में अब हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र पर भी सबकी निगाहें रहेंगी। बीते विधानसभा चुनाव में आशीष शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। ऐसे में यहां पर तिकोना मुकाबला देखने को मिला था। इस बार उपचुनाव में यदि कांग्रेस अथवा भाजपा में बगावत होती है तो एक बार फिर तिकोना मुकाबला के समीकरण बनेंगे। हालांकि अभी तक कांग्रेस और भाजपा में सीधे मुकाबले के आसार नजर आ रहे हैं। आशीष शर्मा पेशे से इंजीनियर हैं। 2022 में 12899 मतों से जीत हासिल की थी। भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र ठाकुर इस चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे थे। चुनावी निर्णय आने के बाद से नरेंद्र ठाकुर पार्टी में सक्रिय नहीं हैं। वह डेढ़ साल में पार्टी की बैठकों अथवा सम्मेलन में सक्रिय नहीं दिखे हैं। फिलहाल कांग्रेस टिकट को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। ऐसे में मुकाबला सीधा होगा या तिकोना, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है।

भाजपा की दो दावेदार पार्टी के निर्णय के साथ

नरेंद्र ठाकुर के अलावा जिला भाजपा की दो महिला पदाधिकारी वीना कपिल और उषा बिरला ने भी पार्टी टिकट के लिए दावेदारी जताई थी। हालांकि टिकट आवंटन के दोनों ने पार्टी के साथ चलने का निर्णय लिया है।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>