Himachal Assembly Byelection: Congress Will Send A Panel Of Three Candidates, Legislative Party Meeting Today – Amar Ujala Hindi News Live – हिमाचल विधानसभा उपचुनाव:सीएम सुक्खू बोले
कांग्रेस विधायक दल की बैठक।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी उपस्थित रहीं। बैठक विधानसभा सचिवालय में हुई। छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में विजयी उम्मीदवारों के शपथ समारोह के बाद यह बैठक हुई। इसमें आगामी 10 जुलाई को तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के पैनल पर चर्चा की गई। बैठक में फैसला लेने के बाद तीनों सीटों पर तीन-तीन प्रत्याशियों का पैनल हाईकमान को भेजा जाना है।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि वह दावे के साथ कह सकते हैं कि उपचुनाव में भाजपा ने बिके हुए प्रत्याशियों को टिकट दिए तो जनता ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया, जिसमें 80 प्रतिशत तक सफलता मिली है। बुधवार को सुक्खू ने कहा कि भाजपा 4 जून को सरकार बनाने की बात कर रही थी। बार-बार कहा जा रहा था कि सरकार की पूरे बहुमत के लिए एक सीट की जरूरत है, लेकिन जनता ने चार सीटों पर चुनकर भेजा। पर पूरे बहुमत से 38 सीटों पर पहुंच गए हैं। अब साढ़े तीन साल लोगों के लिए कार्य करेंगे। निश्चित रूप से हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने में कुछ फैसले लिए हैं। दिन-प्रतिदिन सरकार और मंत्रिमंडल के सदस्य फैसले ले रहे हैं और तीन उपचुनाव की घोषणा कर दी है। इन्हें लड़ा जाएगा और प्रत्याशी भी जल्दी सामने होंगे।
अध्यक्ष के रूप में सदन की कार्यवाही के संचालन में पूरा सहयोग मिलेगा : पठानिया
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि बुधवार को छह नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्यों का शपथ समारोह लाइब्रेरी हॉल में हुआ है। वह सभी सदस्यों को बधाई देते हैं। अध्यक्ष के रूप में उन्हें सदन की कार्यवाही के संचालन में पूरा सहयोग मिलेगा और उनसे भी उम्मीद है कि वे सदन की कार्यवाही के संचालन में पूरा सहयोग करेंगे।
हिमाचल की ओर से पर्याप्त पानी छोड़ा जा रहा: सुक्खू
दिल्ली को छोड़े जाने वाले पानी के मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल की ओर से पर्याप्त पानी छोड़ा जा रहा है। अगर और पानी की आवश्यकता है तो हम देने को तैयार है। हमने पानी को रोका नहीं है। हरियाणा से होकर यह पानी दिल्ली तक जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में किसकी ओर से गलत जानकारी दी जा रही है, इसका पता भी लगाया जाएगा।
#WATCH | Shimla: On the Supreme Court’s order to Himachal Pradesh government, state CM Sukhvinder Singh Sukhu says, “I did not understand in which reference the Supreme Court said this. We have agreed and we have already released water. Now, the Haryana government has to release… pic.twitter.com/zGwnODFNCy
— ANI (@ANI) June 12, 2024