Himachal Vhp Urged The Govt To Take Decisive Action Against Terrorism – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Jammu Kashmir Terror Attack: विहिप हिमाचल ने सरकार से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने का किया आग्रह Himachal VHP urged the govt to take decisive action against terrorism](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/06/12/vashava-hatha-parashhatha_2a11ca7451026b9b0c5d5c12eb77d96d.jpeg?w=414&dpr=1.0)
विश्व हिंदू परिषद
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर 9 जून को हुए आतंकी हमले पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की इकाइयों ने बुधवार को केंद्र सरकार से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए निर्णायक कदम उठाने का आग्रह किया। हमीरपुर और चंबा जिलों की विहिप और बजरंग दल की इकाइयों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित ज्ञापन उपायुक्तों को सौंपे।
रविवार शाम को जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकवादियों ने एक बस पर गोलीबारी की, जब उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों को ले जा रहा वाहन खाई में गिर गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नौ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 33 घायल हो गए। ज्ञापन में कहा गया है, “9 जून को वैष्णो देवी, कटरा से जम्मू-कश्मीर के शिव खोड़ी जा रहे हिंदू तीर्थयात्रियों की एक बस पर पाकिस्तान प्रायोजित इस्लामिक जिहादी आतंकवादियों ने कथित तौर पर हमला किया, जिसमें 10 निर्दोष हिंदू तीर्थयात्री मारे गए।”
हमीरपुर में विहिप के प्रदेश सहमंत्री पंकज भारतीय और बजरंग दल के जिला संयोजक आशीष शर्मा ने ज्ञापन सौंपा, जबकि चंबा में विहिप उपाध्यक्ष केशव वर्मा ने ज्ञापन सौंपा। विहिप नेताओं ने इस हमले को कायराना हरकत बताते हुए कहा कि इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है और देश की जनता आहत और गुस्से में है। चंबा में आक्रोश रैली भी निकाली गई।
नेताओं ने कहा कि कश्मीर ने लंबे समय से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को झेला है। अनुच्छेद 370 के हटने के बाद उम्मीद की किरण जगी थी, लेकिन लगता है कि चरमपंथी अभी भी सक्रिय हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदुओं की पहचान कर उनकी हत्या करने की घटनाएं बढ़ गई हैं। इन सबके पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है। उन्होंने कहा कि देश की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के समय इस तरह की दुस्साहसिक हरकत करके आतंकवादियों ने देश की संप्रभुता को चुनौती दी है। बजरंग दल ने भी हमले की कड़ी निंदा की और केंद्र सरकार से निर्णायक और सख्त कदम उठाने का आग्रह किया।