Published On: Thu, Jun 13th, 2024

Jodhpur News Three Burglars Who Broke Into Vacant House Have Been Arrested Interrogation Is Going On – Amar Ujala Hindi News Live


Jodhpur News Three burglars who broke into vacant house have been arrested interrogation is going on

आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जोधपुर जिले के सूरसागर स्थित राजबाग सुखराम नगर में एक सूने मकान में हुई चोरी के प्रकरण में पुलिस ने तीन नकबजनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर कुछ जेवरात भी बरामद किए हैं। अभियुक्तों से गहन पड़ताल जारी है।

थानाधिकारी मांगीलाल विश्रोई ने बताया कि सुखराम नगर राजबाग निवासी पीयूष चावला पुत्र निर्मल कुमार चावला की तरफ से केस दर्ज करवाया गया था। वह अपनी बहन के लिए इलाज के लिए चार जून को अहमदाबाद गया था। नौ जून को घर के सामने एक शराब ठेका चलाने वाले किसी शख्स ने ताले टूटे होने की जानकारी दी थी। इस पर वह जोधपुर पहुंचा। अज्ञात चोर घर से चांदी के आइटम के साथ उसकी माताजी के सोने के आभूषण और दो लाख की नकदी चोरी कर ले गए थे।

थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर पुलिस की टीम का गठन करते हुए अब तीन नकबजनों बड़ी भील बस्ती सूरसागर निवासी अजय पुत्र नरेश कुमार, बालू उर्फ बालिया पुत्र बस्तीराम एवं बाबू उर्फ बाबो पुत्र ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ जारी है।

गतिरोध बरकरार, तीसरे दिन भी नहीं उठाया शव

जोधपुर के एमडीएम हॉस्पिटल में एक मरीज की चिकित्सकीय लापरवाही से मौत होने का आरोप लगाते हुए विभिन्न मांगों को लेकर मृतक के परिजनों का मोर्चरी के बाहर धरना गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। उन्होंने मांगें नहीं मानने पर शव उठाने से इनकार कर दिया है। फलोदी जिले के कोलू न निंबायत निवासी रामलाल भील ने बताया कि उसके पिताजी टीकूराम को हार्ट के इलाज के लिए 11 मई को एमडीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। उनका पांच जून को हार्ट का ऑपरेशन हुआ और हृदय रोग विभाग में आईसीयू में डॉ. सुभाष बलारा की देखरेख में इलाज चल रहा था। गत नौ जून तक उसके पिता ठीक थे। 

स्टॉफ को सूचना देने के बाद भी उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया

गत दस जून को खून की नली चेंज करने के बाद उसके पिताजी की तबीयत खराब हो गई। इस पर डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ को सूचना दी। लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उसके पिता की खून की नली भी लीकेज हो गई थी। स्टॉफ को सूचना देने के बाद भी उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। उसके चाचा ने इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग की तो स्टॉफ ने फोन छीन लिया और फोटो-वीडियो डिलीट करवा दिए। उधर, खून ज्यादा निकलने से उसके पिता का निधन हो गया। मृतक के परिजनों ने इसको लेकर हंगामा किया भी किया। उन्होंने शव उठाने से इनकार कर दिया और मोर्चरी के बाहर धरना देकर बैठ गए। 

डॉक्टर व स्टॉफ के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक शव नहीं उठाएंगे

धरना गुरुवार को भी जारी रहा। धरने पर बैठे परिजनों की डॉ. सुभाष बलारा व पूरे स्टॉफ को निलंबित कर कानूनी कार्रवाई की मांग है। इसके साथ ही परिजन बीस लाख का आर्थिक मुआवजा और मृतक के बच्चों को स्नातक तक फी पढ़ाई की मांग है। परिजनों का कहना है कि जब तक इस संबंध में लापरवाह डॉक्टर व स्टॉफ के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक शव नहीं उठाया जाएगा। बता दें, टीकूराम की मौत के बाद शास्त्रीनगर पुलिस ने 11 जून को मर्ग दर्ज किया था।

नागौरी गेट बावड़ी में मिला युवक का शव

जोधपुर शहर के नागौरी गेट सर्किल के पास में एक भवन में आई बावड़ी में मंगलवार रात को युवक के गिरने के बाद उसका शव गुरुवार सुबह गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया। वहीं, काफी गहरी होने पर बुधवार को नगर निगम ने मडपंप लगाकर पानी को बाहर निकाला था। शाम तक पानी निकाला गया। मगर फिर अंधेरा होने पर काम को रोकना पड़ा। सुबह पानी कम होने पर सर्च किया गया तो युवक का शव नजर आने पर उसे बाहर निकाल कर अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया।

नागौरी गेट पुलिस की तरफ से अग्रिम तफ्तीश जारी है। एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम प्रभारी हेड कांस्टेबल ओम सिंह 11 जवानों की टीम तथा आपदा राहत उपकरणों के साथ बावड़ी में पानी निकाल सर्च ऑपरेशन में लगी हुई। बावड़ी की गहराई करीब 100 फीट थी और 80 फीट पानी से भरी हुई थी। पानी निकालने के बाद टीम ने सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बाद में रेस्क्यू टीम ने बावड़ी में डूबे 18 साल के लखपत मेघवाल पुत्र भंवराराम मेघवाल निवासी ग्राम मेघवालों की ढाणी गंगावास कोरना जिला बालोतरा के शव को बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।

मृतक लखपत के चचेरे भाई मेघवालों की ढाणी मंडली बालोतरा निवासी यशपाल पुत्र थानाराम मेघवाल की तरफ से उसके लापता होने पर अपहरण का मामला दर्ज करवाया गया था। पुलिस फिलहाल इस बारे में मर्ग की कार्रवाई में जुटी है। शव को एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया गया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>