Nalanda News: परिजनों ने घर में रहने से मना किया तो होटल पहुंचा युवक, दस्त लगते ही हो गई मौत
रॉकी कुमार का फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार शरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर स्थित एक होटल में गुरुवार की सुबह संदिग्ध हालत में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान लहेरी थाना क्षेत्र के सती स्थान मथुरिया मोहल्ला निवासी जितेंद्र राम के (26) वर्षीय पुत्र रॉकी कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल युवक अपनी पत्नी के साथ पटना में रह रहा था।
होटल संचालक ने बताया कि अचानक सुबह उन्हें स्टाफ के ने जानकारी दी कि एक युवक जो बुधवार को होटल आया था। उसकी तबीयत खराब हो गई है, उसे दस्त हो रहे हैं। इसके बाद युवक को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की पुष्टि के उपरांत स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।
दरअसल तीन साल पूर्व युवक ने घर वालों की मर्जी के खिलाफ शादी की थी। इसके बाद घर वालों ने युवक को संपत्ति से कोर्ट के जरिए बेदखल कर दिया था। वह अपनी पत्नी को लेकर पटना में रह रहा था। बताया जाता है कि बुधवार को वह पटना से अपने घर आया था, जहां घरवालों ने उसे रहने नहीं दिया। इसके बाद युवक होटल में रहने चला गया। मौत की खबर जैसे ही युवक के परिजनों को मिली वे लोग सदर अस्पताल पहुंचे। हालांकि इस मामले में उन लोगों ने किसी प्रकार की कोई बात बताने से साफ इनकार कर दिया।
वहीं, इस मामले में लहेरी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि मौत की सूचना पर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है। घटना की जानकारी युवक की पत्नी को दे दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।