Published On: Wed, Mar 12th, 2025

Weather: कश्मीर से केदारनाथ तक बारिश-बर्फबारी, राजस्थान समेत मैदानों में चढ़ा पारा; मध्य भारत में समय पूर्व लू

Share This
Tags


देश के कई हिस्सों में मौसम में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। कश्मीर समेत उत्तर पश्चिम भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में जहां भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है, वहीं राजस्थान, गुजरात समेत उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत के मैदानी इलाकों में पारा चढ़ने लगा है।

Trending Videos

गुजरात और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया। वहीं ओडिशा, विदर्भ, कोंकण और गोवा के अलग-अलग इलाकों में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कई जगह तो समय से पहले लू भी चलने लगी है।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में केदारनाथ और आसपास के  इलाकों में बारिश के साथ ही हिमपात भी हुआ है।  कश्मीर में गुलमर्ग, जोजिला, राजदान पास समेत कई इलाकों में मंगलवार को दूसरे दिन भी बारिश व बर्फबारी हुई। हिमाचल प्रदेश में मनाली-केलांग नेशनल हाईवे पर सोलंगनाला से आगे तीन जगह हिमस्खलन हुआ।

यह भी पढ़ें- Jammu News: कश्मीर में बारिश-बर्फबारी जम्मू के पारे में उछाल

उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ेगा…

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। इसी दौरान मध्य भारत में भी अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ने का पूर्वानुमान है।

यह भी पढ़ें- होली पर ‘बरसेंगे बदरा’!: आज से चलेंगी तेज हवाएं… दिखेगा नए पश्चिमी विक्षोभ का असर; चार दिन ऐसा रहेगा मौसम

पलटेगा मौसम…

मौसम विभाग के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसकी वजह से मौसम में बदलाव आने के पूरे आसार हैं।  14 मार्च तक जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में बिजली गिरने तथा गरज के साथ बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

संबंधित वीडियो–



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>