Published On: Wed, Jun 12th, 2024

IND vs USA Live Score, T20 World Cup 2024: भारत ने अमेरिका के खिलाफ जीता टॉस, ऐसी है प्लेइंग इलेवन


IND vs USA Live Score, Today T20 World Cup 2024 Match Update: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 25वां मुकाबला आज भारत और अमेरिका के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीम न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने हैं। भारत ने टॉस जीतकर अमेरिका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। भारत और अमेरिका की पहली बार किसी भी फॉर्मेट में टक्कर हो रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की निगाहें अमेरिका को रौंदकर सुपर 8 राउंड में एंट्री करने पर होगी। हालांकि, रोहित ब्रिगेड अमेरिका को हल्के में लेने की बिल्कुल गलती नहीं करेगी। भारत की तरह अमेरिका ने भी लीग चरण के शुरुआती दो मैचों में विजयी परचम फहराया है। भारत ने आयरलैंड और पाकिस्तान को मात दी जबकि अमेरिका ने कनाडा के अलावा पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा उलटफेर किया।

नासाउ काउंटी मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल नहीं रही है। ऐसे में भारतीय बल्लेबाबाजों का अमेरिका के खिलाफ ढीला रवैया भारी पड़ सकता है। यहां 100 का आंकड़ा छूने के लिए टीमों को जूझना पड़ रहा है। भारत ने पाकिस्तान के विरुद्ध 30 रन के भीतर आखिरी सात विकेट खो दिए थे, जिससे मुश्किल खड़ी हो गई थी। लेकिन न्यूयॉर्क में गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला है। धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं। वह बुधवार को भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखने की फिराक में होंगे। अमेरिका की टीम में कई भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। सौरभ नेत्रवलकर और हरमीत सिंह ने अमेरिका की तरफ से अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है।

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

अमेरिका की प्लेइंग इलेवन: स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर, एंड्रीज गौस (विकेटकीपर), आरोन जोन्स (कप्तान), नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान।

Wed, 12 Jun 2024 07:41 PM

IND vs USA Live Score: टॉस जीतने के बाद क्या बोले रोहित शर्मा?

IND vs USA Live Score: टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। पिछले दो मैचों में विकेट बेहतर रही है लेकिन आपको परिस्थितियों का जल्दी से आकलन करना होगा और फिर गेम को अपने नियंत्रण में लेना होगा। पहले दो मैच जीतना अच्छा है और लय बनाए रखना चाहेंगे।। सही चीजें करना महत्वपूर्ण है। पाकिस्तान के के खिलाफ एक शानदार मैच रहा। हमारे पास बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं थे लेकिन गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया।

Wed, 12 Jun 2024 07:34 PM

IND vs USA Live Score: भारत ने अमेरिका के खिलाफ जीता टॉस

IND vs USA Live Score: भारत ने अमेरिका के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है।

Wed, 12 Jun 2024 07:04 PM

IND vs USA Live Score: कुछ ही देर में होगा मैच का टॉस

IND vs USA Live Score: इंडिया वर्सेस अमेरिका मैच शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। कप्तान रोहित शर्मा और मोनंक पटेल टॉस के लिए साढ़े सात बजे मैदान पर होंगे।

Wed, 12 Jun 2024 06:32 PM

IND vs USA Live Score: अमेरिका की टीम में भारतीय मूल के 8 खिलाड़ी

IND vs USA Live Score: पिच के व्यवहार ने भले ही टीमों के बीच अंतर को कम कर दिया है लेकिन अमेरिका के लिए भारतीय टीम से पार पाना आसान नहीं होगा। अमेरिका की टीम दूसरी भारतीय टीम की तरह नजर आती है क्योंकि उसमें भारतीय मूल के आठ खिलाड़ी हैं। इसके अलावा पाकिस्तानी मूल के दो तथा वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड का एक खिलाड़ी उसकी टीम का हिस्सा है।

Wed, 12 Jun 2024 06:02 PM

IND vs USA Live Score: भारत और अमेरिका की संभावित प्लेइंग इलेवन

IND vs USA Live Score: भारत की संभावित XI: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

अमेरिका की संभावित XI: स्टीवन टेलर, मोनंक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), एंड्रीज गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्तुश केंजीगे, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान।

Wed, 12 Jun 2024 05:08 PM

IND vs USA Live Score: क्या स्पिनर कुलदीप यादव को मिलेगा मौका?

IND vs USA Live Score: भारतीय टीम में सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध हैं। पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली टीम में बदलाव की संभावना नहीं है। हालांकि, कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिलेगा या नहीं देखने वाली बात होगी। शिवम दुबे अभी तक छाप नहीं छोड़ सके हैं।

Wed, 12 Jun 2024 04:20 PM

IND vs USA Live Score: भारतीय टीम की पहले बैटिंग पर होगी निगाह

IND vs USA Live Score: भारतीय टीम टॉस जीतने पर निश्चित तौर पर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। अगर भारत पहले गेंदबाजी करता है तो फिर बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा जैसे गेंदबाजों के सामने अमेरिका के लिए तिहरे अंक में पहुंचना भी मुश्किल होगा। 

Wed, 12 Jun 2024 02:46 PM

IND vs USA Live Score: भारत को रहना होगा सतर्क

IND vs USA Live Score: यूएसए ने अपने कम अनुभवी टीम के दम पर बड़ी से बड़ी टीमों को चौंकाया है। बुधवार को जब रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम मैदान पर उतरेगी, तो वह अमेरिका की टीम के मुकाबले भले ही काफी अनुभवी होगी लेकिन उसे मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। पाकिस्तान के खिलाफ यूएसए की टीम ने सुपर ओवर में जीत हासिल की थी। हालांकि उन्होंने तीनों विभाग में पाकिस्तान से बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया था। 

Wed, 12 Jun 2024 02:02 PM

IND vs USA Live Score: विराट रनों के लिए तरसे

IPL 2024 विराट कोहली का दमदार गुजरा था और वे टॉप स्कोरर रहे थे। हालांकि, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के पिछले तीन मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ चार रन निकले हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ जनवरी में वे शून्य पर आउट हुए थे और टी20 विश्व कप के दो मैचों में चार रन बना पाए हैं। ऐसे में उनका बल्ला सुपर 8 के मैचों से चलना एक शुभ संकेत होगा। 

Wed, 12 Jun 2024 01:49 PM

IND vs USA Live Score: शिवम दुबे के लिए अहम मैच

ऑलराउंडर शिवम दुबे के लिए ये मैच सबसे ज्यादा अहम है, क्योंकि पिछले दो मैचों में वे रन नहीं बना पाए हैं और अभ्यास मैच में भी वे फेल रहे थे। इससे पहले आईपीएल 2024 के आखिरी हाफ में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था। ऐसे में उनके प्लेइंग इलेवन से बाहर होने के चांस हैं, लेकिन ये मैच उनके लिए जीवनदान साबित हो सकता है। 

Wed, 12 Jun 2024 01:20 PM

IND vs USA Live Score: नेत्रवलकर के लिए आसान नहीं होगा मैच

सौरभ नेत्रवलकर आज भारतीय टीम के सामने खेलते हुए नजर आएंगे। उनके लिए इस मैच में उतरना आसान नहीं होगा, क्योंकि वे भारत के लिए 19 क्रिकेट खेल चुके हैं। यहां तक कि इस टीम के मौजूदा कई खिलाड़ियों के साथ भी वे घरेलू क्रिकेट खेले हैं।

Wed, 12 Jun 2024 12:34 PM

IND vs USA Live Score: न्यूयॉर्क में आखिरी मैच

न्यूयॉर्क में आज T20 World Cup 2024 का आखिरी मैच खेला जाएगा। ये मैच मेजबान यूएसए और भारत के बीच होगा। यहां खेले गए हर एक मुकाबले में स्कोर कम ही रहा है। ऐसे में फैंस चाहेंगे कि कम से कम इस मैच में ज्यादा रन बनें तो मजा आए। 

Wed, 12 Jun 2024 12:02 PM

IND vs USA Live Score: आज मिलेगा सुपर 8 का टिकट

भारत और यूएसए के बीच खेले जाने वाले ग्रुप स्टेज के मैच से ये तय होगा कि सुपर 8 में ग्रुप ए से कौन सी टीम सबसे पहले प्रवेश करेगी। दोनों टीमें दो-दो मुकाबले जीत चुकी हैं। अगर यूएसए ने एक और उलटफेर किया तो फिर भारत को आगे जाने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। 

Wed, 12 Jun 2024 11:10 AM

IND vs USA Live Score: भारत का टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड

IND vs USA Live Score: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे।

Wed, 12 Jun 2024 11:10 AM

IND vs USA Live Score: अमेरिका का टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड

IND vs USA Live Score: मोनंक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), स्टीवन टेलर, एंड्रीस गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, शैडली वैन शल्कविक, नॉस्टुश केंजीगे, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान, निसर्ग पटेल, शायन जहांगीर, मिलिंद कुमार।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>