Published On: Wed, Jun 12th, 2024

Bihar News: गया शहर के नामचीन कबाड़ी वाले की मौत, मामला संदेहास्पद; पुलिस मामले की जांच में जुटी


Bihar News: Death of a famous scrap dealer of Gaya city, case suspicious; Police busy investigating case

मौके पर पहुंचे पुलिस और स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के गया शहर के उत्तरी इलाके के नामचीन कबाड़ी दुकानदार की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतक का नाम लक्ष्मण कबाड़ीवाला बताया गया है, जो कि छोटकी नवादा मोहल्ले का निवासी था। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जब जुटने लगी तो पुलिस अहले लक्ष्मण के घर पहुंची और उसे अपने साथ ले गई।

स्थानीय लोगों में चर्चा है कि लक्ष्मण मंगलवार की रात अपने कंडी नवादा बाइपास स्थित दुकान पर गया था। जहां वह पार्टनरशिप पर यह कारोबार संचालित कर रहा था। उसके बाद यह सूचना मिली कि लक्ष्मण किसी ई-रिक्शा से कुछ लोगों के साथ अपने छोटकी नवादा स्थित घर लौट रहा था। इस दौरान ई-रिक्शा पलटने से दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

बताया जा रहा है कि उसके बाद कुछ लोग उसे इलाज के लिए जयप्रकाश नारायण अस्पताल ले गए। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए कई लोग देर रात अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भी ले गए थे। जहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। बताया गया कि लक्ष्मण के सिर पर गहरी चोट लगी थी और अधिक रक्तस्राव हो रहा था।

इधर, यह भी कहा जा रहा है कि सुबह डेल्हा थाना पुलिस लक्ष्मण के घर पहुंची थी। जहां से लक्ष्मण को अपने साथ ले गई। उस वक्त बताया जा रहा था कि वह जीवित है और बदन में कुछ हरकत हो रही है। उसे डेल्हा थाना के पुलिस पदाधिकारी इलाज के लिए बुधवार की सुबह जेपीएन अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई है। वहीं, डेल्हा थानाध्यक्ष देवराज इंद्र ने बताया कि चिकित्सक ने लक्ष्मण को मृत घोषित कर दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>