हाथ में मोबाइल लेकर घूम रहा था युवक, पुलिस ने टोका तो बोला- ‘ट्रक बेचता हूं..’, सच्चाई जान सन्न गई पुलिस – Youth stops by Rajasthan cops saying I am dealer selling truck online police got surprised when sensational reality surfaced in Baran cyber fraud
बारां. बारां साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन ट्रक बेचने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस को गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. करीब एक माह पूर्व मंदसौर मध्यप्रदेश निवासी पिंटू राठौर ने बारां साइबर थाने पर जिले के निवासी अनिल वैष्णव के खिलाफ पुराना ट्रक खरीदने के नाम पर ऑनलाइन ठगी की शिकायत दी थी. बारां साइबर थाना की पड़ताल में सामने आया कि गिरोह के सदस्य कई फेसबुक पेज और वेबसाइट के माध्यम से लोगों से ठगी करते हैं. गिरोह के मुखिया चन्द्रमोहन वैष्णव ने इसके लिए जेटीएम मॉल जयपुर, बंगलुरू, मुंबई, गुवाहाटी, लखनऊ, यूपी के कई शहरों में फर्जी कम्पनियां बनाकर ऑफिस खोल रखे हैं. कंपनियों की बेवसाइट भी बना रखी है.
इनसे देश के कई राज्यों में सेकंड हैंड कॉमर्शियल वाहन बेचने के नाम पर टोकन मनी, वाहन की एडवांस राशि ऑनलाइन बैंक खातो में जमा कराकर ठगी की जा रही है. पुलिस ने आरोपी अनिल बैरागी को जयपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी के मोबाइल में बिड्स बाजार की फर्जी कंपनी का फेसबुक पेज चलना पाया गया है. फिलहाल पुलिस उसके बताए बैंक खातों को खंगाल रही है. अभी तक की जांच में चन्द्रमोहन वैष्णव और उसके गिरोह ने एक करोड़ रुपये की ठगी की है. बैंक खातों में इसका डिटेल मिला है.
गश्त पर थी GRP, अचानक रेलवे स्टेशन पर दिखीं 16 लड़कियां, पूछताछ में सामने आया चौंकाने वाला सच
धोखाधड़ी कर क्रेडिट कार्ड से 2.35 लाख ठगे
जयपुर ग्रामीण के बस्सी के तूंगा थाने में क्रेडिट कार्ड से 2.35 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. पीड़ित ने निजी बैंक के कर्मचारी पर ठगी का आरोप लगाया है. पुलिस ने बताया है कि राजपुरा पातलवास निवासी प्रकाश चंद्र शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक निजी बैंक में कार्यरत कर्मचारी पवन कुमार तोमर ने उसे बैंक खाते पर क्रेडिट कार्ड बनाने का ऑफर दिया. पीड़ित ने उसी बैंक का क्रेडिट कार्ड बनवा लिया. पवन के पास पीड़ित के बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी थी. 08 नवंबर 2023 को पीड़ित ने आरोपी पवन को फोनकर क्रेडिट कार्ड के जंबो लोन को बंद करवाने की बात कही.
पुलिस ने रुकवाई कार तो शख्स बोला- ‘सब इंस्पेक्टर हूं’, फिर जो हुआ, नहीं होगा यकीन
इस पर पवन ने ओटीपी और क्रेडिट कार्ड की दोनों तरफ की फोटो मांगी. उसके बाद क्रेडिट कार्ड का जंबो लोन बंद हो गया. 8 मार्च 2024 को पीड़ित के खाते से 11,500 रुपए कटने का मैसेज आया, जिस पर वह बैंक गया. बैंक कर्मियों ने बताया कि खाते से पहले भी 11,500 रुपए कट चुके हैं. कारण पूछने पर बैंक वालों ने बताया कि क्रेडिट कार्ड की पेलन्टी राशि आपके खाते से काटी गई है. क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेन्ट निकलवाने पर पता चला कि उसके खाते से 2.35 लाख रुपये क्रेडिट कार्ड का दुरुपयोग कर निकाले गए हैं. पीड़ित ने पवन को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Tags: Baran news, Cyber Fraud, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 01:03 IST