Dehra Assembly Byelection: Many Contenders From Bjp And Congress, Fierce Competition For Tickets – Amar Ujala Hindi News Live
रमेश धवाला, होशियार, डॉ. राजेश
– फोटो : संवाद
विस्तार
कांगड़ा जिले के देहरा हलके में निर्दलीय विधायक होशियार सिंह के इस्तीफे से खाली हुई सीट से भाजपा और कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ने वालों में हलचल तेज हो गई है। यहां भाजपा और कांग्रेस से कई दावेदार हैं। जाहिर है कि अब टिकट के लिए खूब खींचतान होगी। टिकट के लिए जिस नेता की जहां पहुंच है, वह वहां तक पहुंच बनाने में जुट गया है। साल 2022 के विस चुनाव में कांग्रेस से डाॅ. राजेश शर्मा, भाजपा से रमेश धवाला और निर्दलीय तौर पर होशियार सिंह मैदान में थे। जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी होशियार सिंह चुनाव जीते थे। अब इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए पूर्व निर्दलीय विधायक होशियार सिंह भाजपा की टिकट के सबसे बड़े दावेदारों में से एक हैं। उपचुनाव में देहरा हलके से भाजपा की टिकट के बड़े दावेदार वरिष्ठ नेता रमेश धवाला भी हैं।