Bihar News : विजिलेंस की टीम ने एसआई को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, केस को मैनेज करने के लिए कर रहा था डिमांड
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bihar News : विजिलेंस की टीम ने एसआई को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, केस को मैनेज करने के लिए कर रहा था डिमांड Bihar Police: Vigilance team arrested SI to taking bribe in Begusarai, demanding to manage the case](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/06/10/bihar-police-vigilance-team-arrested-si-to-taking-bribe-in-begusarai-demanding-to-manage-the-case_90213d1bee9f40fafc31d7a273e38ad8.jpeg?w=414&dpr=1.0)
पुलिस की गिरफ्त में एसआई विनीत कुमार झा।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बेगूसराय में विजिलेंस विभाग की टीम ने थाना के एक एसआई को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी भगवानपुर थाना से की गई है। विजिलेंस विभाग की टीम ने आरोपी एसआई विनीत कुमार झा को भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय से गिरफ्तार किया है। विजिलेंस विभाग के द्वारा किये गए इस करवाई से प्रखंड मुख्यालय चौक सहित पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इस मामले में थानाध्यक्ष पवन कुमार कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं।
जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गई टीम
इस संबंध में भगवानपुर चौक पर उपस्थित लोगों का कहना है कि करीब आठ से दस की संख्या आये सिविल ड्रेस में एसआई विनीत कुमार झा को जबरन पकड़ कर गाड़ी में बैठा कर ले कर निकल गए। इस क्रम में जब स्थानीय लोगों ने उनलोगों का विरोध किया तो टीम ने बताया कि हमलोग विजिलेंस टीम से हैं। रिश्वत लेते हुए इन्हें गिरफ्तार किया गया है। विजिलेंस टीम के द्वारा किये गये इस कार्रवाई के दौरान वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
केस में मैनेज करने के लिए की गई थी 15 हज़ार रुपए की मांग
इस संबंध में विजिलेंस विभाग की टीम ने बताया कि एसआई विनीत कुमार झा के द्वारा एक केस में मैनेज करने के लिए 15 हज़ार रुपए का डिमांड किया गया था। आज 15 हज़ार घूस लेते ही रंगेहाथ एसआई विनीत कुमार झा को निगरानी विभाग के द्वारा गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल निगरानी विभाग के द्वारा गिरफ्तार करने के बाद उसे अपने साथ पटना ले गये। बताया जा रहा है कि सौरभ कुमार ने भगवानपुर थाना में एक मामला दर्ज कराया था। इस मामले को लेकर एसआई विनीत कुमार झा ने 15 हज़ार रुपये की मांग की गई थी। आज सौरभ कुमार ने निगरानी विभाग को सूचना देने के बाद ₹15 हज़ार रुपए लेकर केस को ट्रू करने के लिए पहुंचे। तभी निगरानी विभाग ने विनीत कुमार झा को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।