Rajasthan News: 4 People From Rajasthan Killed, One Injured In Attack On Passenger Bus In Jammu And Kashmir – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Rajasthan News: जम्मू-कश्मीर में यात्री बस पर हुए हमले में राजस्थान के 4 लोगों की मौत, एक घायल Rajasthan News: 4 people from Rajasthan killed, one injured in attack on passenger bus in Jammu and Kashmir](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/06/10/rajasathana_635c356c4f3e2ca6031d822bf23d11a5.jpeg?w=414&dpr=1.0)
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जम्मू-कश्मीर में रविवार को रिसासी में यात्रियों से भरी बस पर आतंकी हमले में मारे गए लोगों में 4 लोग राजस्थान के भी हैं। यात्रियों से भरी यह बस शिवखेड़ी से कटरा जा रही थी। बस में 40 लोग थे, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल थे।
जानकारी के अनुसार हमले में मारे गए राजस्थान के लोगों के नाम राजेंद्र प्रसाद सैनी, ममता देवी सैनी, पूजा सैनी व एक बालक विवांश है। इनके अलावा एक अन्य व्यक्ति पवन कुमार सैनी घायल हैं, जिनका इलाज जम्मू में ही चल रहा है। ये सभी लोग चौमू के रहने वाले हैं। चौमू के पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कलेक्टर से भी बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली। वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय के स्तर पर भी मामले की जानकारी ली जा रही है।
मुख्यमंत्री कार्यालय से अब गृह मंत्रालय व जम्मू-कश्मीर से मामले में संपर्क किया जा रहा है। इधर आतंकी हमले में मरने वाले यात्रियों की संख्या अब तक 10 हो चुकी है।