जेईई में हासिल की टॉप 1 रैंक, ओलंपियाड में जीत चुके हैं गोल्ड मेडल
Success Story: अगर आप किसी भी चीज को पाने के लिए पूरी शिद्दत से लगते हैं, तो उसे पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता है. ठीक ऐसे ही कारनामा इंदौर के वेद लाहोटी (Ved Lahoti) ने कर दिखाया है. उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में टॉप किया है. उन्हें इस परीक्षा में कुल 360 में से 355 अंक मिले हैं. इसके अलावा वह वर्ष 2021 में इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड में गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं. यह परीक्षा 23 आईआईटी में 17,740 सीटों पर एडमिशन के लिए आयोजित की गई थी.
जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में टॉप करने वाले वेद लाहोटी (Ved Lahoti) मूल रूप से मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं. उन्होंने राजस्थान के कोटा के कोचिंग हब में प्रवेश परीक्षा की तैयारी की. कोटा में अकेले रहने वाले लाहोटी ने कहा, “जेईई एडवांस जैसी परीक्षा को पास करने के लिए पॉजिटिव प्रेशर और हेल्दी कंपिटेटिव जरूरी है. उनकी मां हर दो महीने में उनसे मिलने कोटा आती थीं.
10-10 घंटे रोजाना करते थे पढ़ाई
लाहोटी बताते हैं कि वर्ष 2017 और 2022 में इंदौर में कोचिंग करने के बाद जेईई एडवांस्ड की तैयारी कोटा से की. उस दौरान वह रोजाना 10-10 घंटे की पढ़ाई करते थे. इसके बावजूद उन्होंने 8 घंटे की नींद से कभी समझौता नहीं किया. वेद को टीवी या फिल्म देखने में कभी रूचि नहीं रही है. वह आईआईटी बॉम्बे से ग्रेजुएट और MIT से पोस्ट ग्रेजुएट करना चाहते हैं.
इंदौर से पूरी की कक्षा 10वीं की पढ़ाई
साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले वेद लाहोटी ने कक्षा 10वीं की पढ़ाई इंदौर से की है.उनके पिता एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में मैनेजर हैं जबकि मां एक गृहिणी हैं. वेद की इस उपलब्धि से उनके माता-पिता दोनों काफी खुश हैं. उनकी मां बताती है कि वेद बचपन से ही पढ़ाई में तेज रहा है. पढ़ाई के प्रति उसके जुनून को देखते हुए कोटा भेजा था.
ओलंपियाड में जीत चुके हैं गोल्ड मेडल
इसके अलावा वेद कक्षा 5वीं में पढ़ाई के दौरान इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड में दूसरी रैंक हासिल की थी. इसके बाद वर्ष 2021 में उन्होंने इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड में गोल्ड मेडल भी जीता था.
ये भी पढ़ें…
DRDO में 37000 सैलरी वाली नौकरी पाने का मौका, बिना लिखित परीक्षा होगा चयन, बस चाहिए ये योग्यता
Tags: JEE Advance, JEE Exam
FIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 08:47 IST