Dausa News: Nursing Worker Misbehaved With A Woman Admitted In Hospital – Amar Ujala Hindi News Live


महवा पुलिस थाना।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दौसा जिले अब महिलाएं अस्पताल में भी सुरक्षित नहीं हैं। ताजा मामला महवा के गोयल जनरल एंड डेंटल हॉस्पिटल महवा में सामने आया। यहां एक महिला के साथ छेड़छाड़ की गई। मामले में अस्पताल प्रशासन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। हालांकि अस्पताल प्रशासन की रिपोर्ट देने के बाद पुलिस ने तुरंत उक्त फर्जी नर्सिंग कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है।
महवा थाना अधिकारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि गोयल जनरल एवं डेंटल अस्पताल के डॉक्टर जगमोहन गोयल ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया है कि बीते दिन गोयल जनरल एंड डेंटल अस्पताल महवा में एक महिला इलाज के लिए आई थी। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां एक युवक अपने आप को एसएमएस अस्पताल जयपुर का नर्सिंग कर्मी बताते हुए उसकी जांच करने के नाम पर उस महिला के पास पहुंचा।
महिला के साथ मौजूद परिजनों को उक्त नर्सिंग कर्मी ने महिला की जांच करने के नाम पर बाहर भिजवा दिया। उसके बाद उक्त कर्मी ने महिला के साथ गलत हरकत की। महिला ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की तो परिजनों ने अस्पताल प्रशासन को मामले के बारे में जानकारी दी।
उधर, महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में गोयल जनरल एवं डेंटल अस्पताल में महवा ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद में हवा थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि उक्त मामले को दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी तक पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई भी बयान देने के लिए नहीं पहुंचा है।
इस मामले में महुआ बीसीएमओ संगीत चौधरी का कहना है कि अभी तक उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। यदि कोई शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी।