Published On: Sun, Jun 9th, 2024

मुंबई से लेकर केरल तक भारी बारिश से हाहाकार, IMD ने जारी किया अलर्ट

Share This
Tags


हाइलाइट्स

मुंबई में निर्धारित तिथि से दो दिन पहले ही मानसून सक्रिय हो गयाIMD ने कोंकण क्षेत्र में काफी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया हैकेरल के 12 जिलों में तेज से काफी तेज बारिश की चेतावनी दी गई है

नई दिल्‍ली/मुंबई. दक्षिण-पश्चिम मानसून धीरे-धीरे मजबूत होते हुए अन्‍य राज्‍यों में भी सक्रिय होने लगा है. केरल के बाद अब मुंबई में मानसून समय से दो दिन पहले पहुंच गया है. इसके चलते मुंबई के साथ ही आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई है. इससे सामान्‍य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कोंकण क्षेत्र में काफी तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. केरल में भी मानूसन के प्रभाव के कारण मूसलाधार बारिश हो रही है. IMD ने कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है, ताकि आमलोग के साथ ही पुलिस-प्रशासन भी अतिरिक्‍त सावधानी और सतर्कता बरते. वहीं, राजस्‍थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में परिवर्तन आया और तेज हवा के साथ बारिश हुई है. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल और पूर्वोत्तर क्षेत्र में 30 मई को समय से पहले पहुंचने के बाद मुंबई में भी सामान्य से दो दिन पहले रविवार को पहुंचा गया. सामान्यतः मानसून 1 जून तक केरल और 11 जून तक मुंबई तथा 27 जून तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली पहुंचता है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश से मई के अंत में गुजरे चक्रवात रेमल ने मानसून को बंगाल की खाड़ी की ओर खींच लिया, जिसके परिणामस्वरूप पूर्वोत्तर में मानसून का आगमन समय से पहले हो गया. बता दें कि केरल में मानसून के आगमन की सामान्य तिथि 1 जून तथा अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर और असम में 5 जून है. पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से कम, उत्तर-पश्चिम में सामान्य और देश के मध्य और दक्षिण प्रायद्वीप क्षेत्रों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है.

मुंबई में मूसलाधार बारिश
मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई, जिससे तापमान कम हुआ और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. IMD ने बताया कि भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र के पड़ोसी पालघर जिले में सड़क का एक हिस्सा धंस गया, जिससे रविवार सुबह मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर 4 घंटे से अधिक समय तक यातायात प्रभावित रहा. पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि पाइपलाइन सहित मरम्मत कार्य जारी थे तभी भारी बारिश के कारण पालघर के मालजीपाड़ा इलाके में सड़क का एक हिस्सा धंस गया. उन्होंने बताया कि इससे यातायात ठप हो गया और सड़क के दोनों ओर आवाजाही बाधित हो गई. ठाणे, नासिक, छत्रपति संभाजीनगर, अहमदनगर, सातारा और जलगांव सहित महाराष्ट्र के कई अन्य जिलों में भी पिछले एक दिन में अच्छी बारिश हुई है.

दिल्‍ली में अब दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, गरज के साथ बारिश, धूल भरी आंधी लाएगी परेशानी

किस इलाके में कितनी बारिश
IMD के अनुसार, दक्षिण मुंबई में स्थित कोलाबा वेधशाला, जहां राज्य सरकार के अधिकांश प्रशासनिक कार्यालय स्थित हैं, में 67 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास सांताक्रूज़ वेधशाला में इसी अवधि में 64 मिमी बारिश दर्ज की गई. कोलाबा वेधशाला ने अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से 1.1 डिग्री अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.9 डिग्री कम है. सांताक्रूज़ वेधशाला में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 1.9 डिग्री कम है. आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, कृषि के लिहाज से महत्वपूर्ण जिलों जैसे सातारा में पिछले एक दिन में 91 मिमी, नासिक में 64 मिमी, अहमदनगर में 57 मिमी, छत्रपति संभाजीनगर में 51 मिमी और जलगांव में 41 मिमी बारिश दर्ज की गई.

2 में ऑरेंज तो 10 जिलों में येलो अलर्ट
केरल के कई हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के कारण जारी भारी बारिश के बीच IMD ने रविवार को राज्य के दो जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. IMD ने उत्तरी जिलों कन्नूर और कासरगोड़ में ऑरेंज अलर्ट, जबकि राज्य के अन्य 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. बता दें कि रेड अलर्ट 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर से अधिक यानी भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की ओर संकेत करता है, जबकि ऑरेंज अलर्ट का अर्थ 11 से 20 सेंटीमीटर तक यानी भारी वर्षा और येलो अलर्ट का मतलब छह से 11 सेंटीमीटर के बीच यानी भारी वर्षा है. केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने कहा कि कोल्लम, इडुक्की, कोझिकोड और कन्नूर जिलों में एक से दो स्थानों पर मध्यम वर्षा होने और तूफान आने की आशंका है. इसके अलावा केरल के कुछ हिस्से में हल्की वर्षा होने का अनुमान है.

राजस्‍थान में बारिश से राहत
राजस्थान के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, वहीं अधिकांश स्थानों पर अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. IMD के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान जैसलमेर में 28.2 मिलीमीटर, उदयपुर में 25.3 मिमी, प्रतापगढ के छोटी सादडी में 23 मिमीटर, उदयपुर के सराडा में 22 मिमी, चित्तौडगढ़ के निम्बाहेडा में 20 मिमी, रेलमगरा में 16 मिमी, राजसमंद के हुरडा में 13 मिमी और अन्य कई स्थानों पर 10 मिमी से एक मिमी तक बारिश दर्ज की गई. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के प्रभाव से बारिश-आंधी और ओलावृष्टि से गंगानगर, बीकानेर, फलोदी, कोटा, सीकर, जैसलमेर, चूरू समेत कई शहरों का तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया.आने वाले दिनों में राज्य के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों के कोटा, उदयपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और झालावाड़ में आंधी के साथ बारिश होने का अनुमान है.

Tags: IMD forecast, Monsoon news, Mumbai Rain

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>