{“_id”:”67793cb7ef6b975ed7061213″,”slug”:”bihar-news-miscreant-was-going-to-commit-crime-in-vaishali-he-got-shot-due-to-a-misfire-of-gun-2025-01-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: घटना को अंजाम देने की फिराक में जा रहा था बदमाश, बंदूक मिस फायर होने से लगी गोली”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
घायल बदमाश – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वैशाली जिले में सहदेई थाना क्षेत्र के चकयाज कृषि फार्म के पास एक युवक को गोली लग गई। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया तो आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। वहीं, इसकी सूचना स्थानीय थाने को दिया गया। मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने युवक को इलाज के लिए महनार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।
Trending Videos
वहीं, पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में पुलिस लगी हुई है। घायल की पहचान जिले के देसरी थाना क्षेत्र के मुरौवतपुर के रहने वाले शिवशंकर भगत के पुत्र भोला भगत के रूप में हुआ है। बताया गया है कि एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन अपराधी किस्म के युवक हथियार लेकर चकयाज कृषि फार्म के पास पहुंचे थे। इसी दौरान कमर में खोंसे गए हथियार से गोली फायर हो गई और एक युवक के पैर में गोली लग गई और युवक मौके पर ही गिर गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में रेफर कर दिया है। जहां पर डॉक्टर के द्वारा घायल युवक का इलाज किया जा रहा है।
वहीं, पुलिस के द्वारा मौके पर मौजूद दो और युवक को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है तो पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में भी लगी हुई है। मौके से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है। सहदेई थाना प्रभारी ने पंकज कुमार ने बताया है कि तीन लफुआ किस्म के युवक थे और हथियार लेकर घूम रहे थे। अचानक गोली चल गई, जिससे एक युवक को गोली लग गया, जिसे पुलिस के द्वारा इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने युवक का मोटरसाइकिल बरामद कर थाने ले आई है और दो युवक को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।