Published On: Fri, Jan 3rd, 2025

ऐसे ही थोड़े ना बाइडन के खास हैं मोदी, जिल को दिया था 1715440 का गिफ्ट



हाइलाइट्स

पीएम मोदी ने जिल बाइडन को 20,000 डॉलर का हीरा भेंट किया.यह तोहफा जिल बाइडन को 2023 में मिले सभी तोहफों में सबसे महंगा था.यह हीरा अब व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग में रखा गया है.

PM Narendra Modi Gift Jill Biden: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल के कितने अमीर हैं यह उनके कामों से बार-बार साबित करते हैं. पीएम मोदी से मिलने जब भी दुनिया के बड़े नेता आते हैं तो वह उन्हें बेशकिमती गिफ्ट देते हैं. उनका यह व्यवहार दुनिया के नेताओं को खूब लुभाता है. उनके इस खुबसूरत व्यवहार की एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है. क्योंकि पीएम मोदी ने जो तोहफा साल 2023 में जिल बाइडन को दिया था वह जिल को विदेशी नेताओं से मिले तोहफों में सबसे महंगा था.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके परिवार को 2023 में विदेशी नेताओं से लाखों डॉलर के तोहफे मिले, जिनमें सबसे कीमती तोहफा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जिल बाइडन को दिया 20 हजार अमेरिकी डॉलर (लगभग 17,15,440 रुपये) का हीरा है. विदेश मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी किए गए वार्षिक लेखा-जोखा के अनुसार, पीएम मोदी की ओर से दिया गया 7.5 कैरेट का हीरा 2023 में राष्ट्रपति के परिवार के किसी भी सदस्य को मिला सबसे महंगा उपहार है.

पढ़ें- US Attack: डोनाल्ड ट्रंप को इस्लामी आतंकवाद की चिंता, अमेरिकी सेना में कैसे घुसे ISIS के हमदर्द, इस चैलेंज से कैसे निपटेगा US

पीएम मोदी का गिफ्ट ‘व्हाइट हाउस’ के ईस्ट विंग में रखा गया
इसके अलावा बाइडन परिवार को अमेरिका में यूक्रेन के राजदूत से 14,063 अमेरिकी डॉलर का एक ‘ब्रोच’ और मिस्र के राष्ट्रपति तथा प्रथम महिला से 4,510 अमेरिकी डॉलर का एक ‘ब्रेसलेट’, ब्रोच और फोटो एल्बम भी मिली. मंत्रालय के दस्तावेज के अनुसार, पीएम मोदी द्वारा भेंट किया गया 20 हजार अमेरिकी डॉलर का हीरा ‘व्हाइट हाउस’ के ईस्ट विंग में रखा गया है जबकि राष्ट्रपति तथा प्रथम महिला को मिले अन्य उपहार अभिलेखागार में भेज दिए गए हैं.

राष्ट्रपति बाइडन को भी मिले कई महंगे गिफ्ट
अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन को स्वयं कई महंगे उपहार मिले. इनमें दक्षिण कोरिया के वर्तमान में महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून सुक येओल से 7,100 अमेरिकी डॉलर का एक फोटो एल्बम, मंगोलियाई प्रधानमंत्री से 3,495 अमेरिकी डॉलर की मंगोल योद्धाओं की मूर्ति, ब्रुनेई के सुल्तान से 3,300 अमेरिकी डॉलर का चांदी का कटोरा, इज़राइल के राष्ट्रपति से 3,160 अमेरिकी डॉलर की चांदी की ट्रे और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से 2,400 अमेरिकी डॉलर का कोलाज शामिल हैं.

संघीय कानून के अनुसार कार्यकारी शाखा के अधिकारियों को विदेशी नेताओं और समकक्षों से प्राप्त उन उपहारों की घोषणा करनी होती है, जिनकी अनुमानित कीमत 480 अमेरिकी डॉलर से अधिक है. (एपी इनपुट के साथ)

Tags: Jill Biden, PM Modi

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>