Published On: Thu, Jan 2nd, 2025

Bihar News: बर्थडे पार्टी में खाने-पीने को लेकर हुआ विवाद, गुस्से में एक युवक को गोली मार दी


Bihar News There was dispute over food and drinks in birthday party in Bhojpur young man was shot in anger

घायल युवक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के भोजपुर में बर्थडे पार्टी का जश्न देखते ही देखते खून-खराबे में बदल गया। आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के बाबू बाजार स्थित होटल के पास बर्थडे पार्टी में हुए विवाद को लेकर एक युवक पर फायरिंग कर दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों द्वारा युवक को अनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।

Trending Videos

मिली जानकारी के अनुसार, जख्मी युवक टाउन थाना क्षेत्र के महादेव रोड निवासी सिद्धनाथ चौरसिया का 18 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंच गए। जहां पुलिस को देख वहां मौजूद लोग आक्रोशित हो गए और दोनों के बीच नोक-झोंक भी हो गई। हंगामे की वजह से सदर अस्पताल में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।

बर्थडे पार्टी में क्यों हुई फायरिंग

वहीं, सूचना पर एएसपी परिचय कुमार आरा सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी युवक के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली। मामले को लेकर एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि बर्थडे पार्टी के दौरान खाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें गोली चली है। इस फायरिंग में आशीष कुमार घायल हो गए हैं। गोली किसने और क्यों चलाई, अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>