करंट की चपेट में आने से दुकानदार की मौत: ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया मुआवजे की मांग, शौच करने जाने के दौरान हुआ हादसा – Bhojpur News

भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के हसवाडीह बाजार पर बुधवार को एक दुकानदार की हाई टेंशन विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान पीरो थाना क्षेत्र के धोकराही टोला निवासी 40 वर्षीय राजाराम शर्मा के पुत्र नगीना शर्मा
.
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मृतक के चचेरे भाई मनोज शर्मा ने बताया कि नगीना शर्मा दुकान के पीछे लघुशंका के लिए गए थे, जहां 11,000 वोल्ट का विद्युत तार लटक रहा था। वह तार की चपेट में आ गए, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कुछ देर बाद जब स्थानीय लोग वहां पहुंचे तो उन्हें मृत पाया और इस घटना की सूचना परिवार वालों को दी।

सदर अस्पताल पहुंचे परिजन।
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर हसवाडीह बाजार के पास शव को सड़क के बीच में रखकर पांच घंटे तक सड़क जाम कर दी। इस दौरान वाहनों की लंबी कतारें लग गई और आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया।
सूचना मिलने पर पीरो एसडीएम और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर मुआवजा देने का आश्वासन दिया। जिसके बाद जाम हटा लिया गया और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिवार में पत्नी रीमा देवी और एक पुत्र अंशु कुमार हैं। इस दुखद घटना के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है।