Published On: Wed, Jan 1st, 2025

जीजा-साले बार-बार बदलते थे कार, मिनटों में कमा लेते थे लाखों, कमाई की ट्रिक जान पुलिस की भी बत्ती गुल



नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने नए साल के पहले ही दिन बड़ा खुलासा कर हड़कंप मचा दिया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने दो ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो रिश्ते में जीजा-साला लगते हैं. दोनों जीजा-साला बीते कई सालों से दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में लग्जरी लाइफ जीने लगा था. लग्जरी लाइफ जीने का शौक ऐसा चढ़ा कि गाड़ी-गाड़ी बदल-बदलकर दिल्ली आता और मिनटों में ही लाखों रुपये कमाकर तुरंत ही दिल्ली छोड़ देता था. एक दिन दिल्ली पुलिस को मुखबिरों ने दोनों जीजा-साले की करतूत की जानकारी दी तो दिल्ली पुलिस की भी बत्ती गुल हो गई. हालांकि, बाद में दिल्ली पुलिस ने जीजा-साले को सबक सिखाने की ठान ली.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने साल के पहले ही दिन एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो गिरोह 50 से अधिक फॉर्च्यूनर कारों को मिनटों में गायब कर देता था. दिल्ली पुलिस ने फिलहाल इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. लेकिन, इस गिरोह की कहानी जानकर आप भी सोचने लगेंगे कि आखिर महंगी गाड़ी खरीदें या न खरीदें. क्योंकि, दोनों जीजा-साला गाड़ी बदल-बदलकर दिल्ली में आकर सिर्फ महंगी गाड़ियां चुराता और फिर उस पैसे से लग्जरी लाइफ जीता.

जीजा-साले मिलकर करते थे गैरकानूनी काम
खास बात यह है कि इस गिरोह के सदस्य नए साल में भी बड़ा कांड करने का प्लान बना रहे थे. लेकिन, दिल्ली पुलिस ने मुखबिरों की मदद से अब इन चोरों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है. दरअसल, 20 दिसंबर 2024 को दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक काले रंग की फॉर्च्यूनर कार में बैठे लोग चोरी करने के लिए दिल्ली आ रहे हैं. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने इंस्पेक्टर मनमीत मलिक की देखरेख में इसपर नजर रखनी शुरू कर दी. टीम तुरंत सूचना वाली जगह पर पहुंची. नोएडा सीमा से सटे चिल्ला मोड़ मयूर विहार के पास पुलिस ने जाल बिछाया. कुछ ही देर में एक ऑटोलिफ्टर काले रंग की फॉर्च्यूनर में आता हुआ दिखाई दिया.

दिल्ली पुलिस ने एक दिन ऐसे लिया दबोच
दिल्ली पुलिस ने पहले से ही बैरिकेडिंग कर रखी थी. जब टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह अपनी कार तेज कर दिया. लेकिन, टीम ने आखिरकार उसे पकड़ लिया. दिल्ली पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम आकिल बताया. दिल्ली पुलिस को उसके पास से एक चोरी की हुई काली टोयोटा फॉर्च्यूनर कार डुप्लीकेट चाबी बरामद किया . जिस कार में चोर आ रहा था वह भी चोरी की कार थी. गाड़ी में दोनों जीजा-साला नए साल के दिन बड़ा कांड करने का प्लान तैयार कर रहा था.

अकिल ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ बड़ा खुलासा किया है. उसने आनंद विहार के पास चोरी की गई गाड़ी के बारे में भी खुलासा किया है. आरोपी आकिल को गिरफ्तार कर लिया गया और चोरी की गई कार को जब्त कर लिया गया. आकिल ने खुलासा किया है कि वह अपने साले साजिद और कुछ और लोगों के साथ यूपी के एक गैंग लीडर के साथ मिलकर सिंडिकेट चला रहा है. अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में वाहनों की चोरी करके बेचते थे थे. इस दौरान उनके इंजन नंबर और चेसिस नंबर में छेड़छाड़ करके उन्हें बेच देते थे. अकिल ने स्वीकार किया है कि वह अबतक 50 से ज्यादा फॉर्च्यूनर गाड़ी चुरा चुके हैं.

Tags: Crime News, Delhi police, Ghaziabad News, Noida news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>