Published On: Tue, Dec 31st, 2024

Bihar Crime: गांजा पीने से रोका तो महिलाओं पर फेंका एसिड, चार लोग झुलसे; एक महिला का सिर भी फोड़ा, मचा हड़कंप


Muzaffarpur Crime: Acid thrown on women when they stopped them from smoking ganja, four people burnt

घायल महिलाएं अस्पताल में इलाजरत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के सरहंचिया गांव में गांजा पीने से रोकने पर एक परिवार पर एसिड से हमला किया गया। इस हमले में चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों में तीन महिलाएं शामिल हैं, जिनमें से एक महिला के सिर पर लोहे की रॉड से हमला भी किया गया, जिससे उसका सिर फट गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

Trending Videos

 

गांजा पीने को लेकर हुआ विवाद

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सरहंचिया गांव में तीन आरोपियों, विजय साह, राधेश्याम साह और मुनचुन साह ने शराब के नशे में पड़ोस के एक घर में घुसकर गांजा पीने की कोशिश की। जब महिलाओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। इसी दौरान तेजाब से हमला किया गया, जिसमें चार लोग झुलस गए। आरोपियों ने शांति देवी के घर में घुसकर उन्हें और उनके परिवार पर तेजाब फेंका। बचाव के दौरान शांति देवी के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया गया, जिससे उनका सिर फट गया।

 

पहले भी हो चुका था विरोध

घटना में घायल आरती देवी ने बताया कि आरोपी पहले भी उनके घर में आकर गांजा पीते थे और परिवार द्वारा बार-बार इसका विरोध किया जाता था। इस बार जब महिलाओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने हिंसक हमला कर दिया।

 

घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि तेजाब से झुलसे घायलों की हालत गंभीर है। वहीं, शांति देवी की सिर की चोट के कारण उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

 

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने मौके पर पहुंचकर जांच की। उन्होंने बताया कि यह घटना गांजा पीने को लेकर हुए विवाद के कारण हुई। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है। ग्रामीण एसपी ने आश्वासन दिया है कि फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और घायलों को न्याय दिलाने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल

इस घटना ने पूरे सरहंचिया गांव में दहशत और आक्रोश पैदा कर दिया है। ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>