{“_id”:”6772bbc919a9873dfe0aad97″,”slug”:”nalanda-news-lady-teacher-accuses-headmaster-of-misbehavior-complaint-reaches-women-s-commission-2024-12-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar: शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, महिला आयोग पहुंची शिकायत, ग्रामीणों का ऐसा दावा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शिक्षिका और प्रधानाध्यापक के विवाद ने पकड़ा तूल – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नालंदा जिले के चंडी प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्राणचक में शिक्षिका सोनी कुमारी और प्रधानाध्यापक मानदीप प्रसाद के बीच विवाद ने गंभीर रूप ले लिया है। शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक और एक अन्य शिक्षक प्रमोद कुमार पर अभद्रता और दुर्व्यवहार के आरोप लगाते हुए प्रशासनिक अधिकारियों और महिला आयोग तक शिकायत की है। मामले ने ग्रामीणों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया है।
Trending Videos
शिक्षिका ने लगाए गंभीर आरोप
शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि प्रधानाध्यापक मानदीप प्रसाद और शिक्षक प्रमोद कुमार ने गांव के कुछ लोगों को स्कूल में बुलाकर कक्षा में बैठाया। इन बाहरी व्यक्तियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। शिक्षिका का कहना है कि उनका फोन नंबर भी इन ग्रामीणों को उपलब्ध कराया गया, जिससे उन्हें अभद्र संदेश मिलते हैं।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें डर है कि प्रधानाध्यापक और उनके सहयोगी उनके साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। शिक्षिका ने इन आरोपों को लेकर महिला आयोग से लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) तक शिकायत दर्ज कराई है।
प्रधानाध्यापक की ऐसी प्रतिक्रिया
प्रधानाध्यापक मानदीप प्रसाद ने सभी आरोपों को निराधार बताया। उनका कहना है कि शिक्षिका अक्सर छुट्टियों के लिए दबाव बनाती हैं और शैक्षणिक कार्यों में उनकी रुचि कम है। उन्होंने कहा कि स्कूल में अपार आईडी बनाने का कार्य चल रहा है, लेकिन आरोप लगाने वाली शिक्षिका की कक्षा के बच्चों का प्रदर्शन सबसे खराब है। जब उनसे गार्जियन से संपर्क करने को कहा गया तो उन्होंने इनकार कर दिया। प्रधानाध्यापक ने यह भी बताया कि शिक्षिका ने 23 से 27 दिसंबर के बीच मसौढ़ी में प्रशिक्षण के बावजूद स्पेशल लीव ली और ट्रेनिंग का अटेंडेंस स्कूल में दर्ज कराया।
ग्रामीणों की प्रतिक्रिया
शिक्षिका द्वारा लगाए गए आरोपों की खबर मिलते ही गांव की महिलाएं स्कूल पहुंच गईं। उन्होंने शिक्षिका पर आरोप लगाया कि वह बच्चों को पढ़ाने के बजाय फोन पर समय बिताती हैं। ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि बच्चों की शिकायत पर शिक्षिका बच्चों को डांटती और मारती हैं। एक ग्रामीण ने वीडियो बनाकर प्रधानाध्यापक को दिखाया, जिसमें शिक्षिका फोन पर बात करती नजर आ रही थीं।
जिला शिक्षा पदाधिकारी का बयान
नालंदा जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) राजकुमार ने कहा कि शिक्षिका द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी और उचित कार्रवाई की जाएगी। मामला केवल शिक्षिका और प्रधानाध्यापक के बीच विवाद तक सीमित नहीं है। इनमें ग्रामीण विशेषकर महिलाएं और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी शामिल हो गए हैं।