{“_id”:”6772bbfafba1127ab40e82f3″,”slug”:”bihar-news-youth-died-car-accident-news-bihar-returned-from-shimla-kullu-manali-saran-bihar-police-2024-12-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News : कुल्लू मनाली से छुट्टी मनाकर लौटते ही हुआ बड़ा हादसा, सड़क हादसे में युवक की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मृतक हरेश कुमार सिंह का प्रोफाइल फोटो। – फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
कुल्लू मनाली से मौज मस्ती करने के बाद दिल्ली वापस लौटने के दौरान छपरा के युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस घटना में उसके साथ उसका दोस्त भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। मृतक की पहचान सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बगोइयां गांव निवासी संतोष सिंह और शिक्षिका बेबी देवी के इकलौते पुत्र हरेश कुमार सिंह (20) के रूप में की गई है।
Trending Videos
कुल्लू मनाली से वापस लौटने के बाद दिल्ली में हुआ हादसा
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि हरेश कुमार सिंह की मौत कुल्लू मनाली से वापस दिल्ली पहुंचने के बाद रूम जाने के दौरान सड़क दुर्घटना में हो गई। इस घटना में उसके दो अन्य दो दोस्त भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतक का पोस्ट मार्टम कराने के बाद सोमवार की देर शाम को शव लाया गया, जहां मृतक के परिवार में हाहाकार मच गया। वहीं दरवाजे पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दुखद घटना के बाद से मां बेबी देवी, पिता संतोष सिंह, दादा योगेंद्र सिंह और छोटी बहन सहित मृतक के परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।
दिल्ली में करता था प्राइवेट जॉब
मृतक हरेश कुमार सिंह के पिता संतोष सिंह ने बताया कि मृतक हरेश कुमार सिंह दिल्ली में रहकर प्राइवेट जॉब करता था। दो दिन पहले वह कुछ दोस्तों के साथ कार से कुल्लू- मनाली घूमने गया था। रविवार को छुटियां मानकर वापस लौटने के दौरान किराए के मकान में पहुंचने के पहले दिल्ली में ही उसकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे हरेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की मां बेबी देवी मांझी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बगोइयां में प्रधानाध्यापिका के पद पर पदस्थापित हैं, जबकि पिता संतोष सिंह सीवान में एक बाइक एजेंसी में निजी तौर पर काम करते हैं। मृतक अपने परिवार का इकलौता चिराग था। उसकी एक छोटी बहन दिल्ली में ही रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रही है।