The young player won a medal in squash | युवा खिलाड़ी ने स्क्वैश में हासिल किया मेडल: गुलाबी नगरी के सुभाष चौधरी ने स्क्वैश चैम्पियनशिप बॉयज अंडर 17 में जीता गोल्ड मेडल – Jaipur News

प्रतियोगिता में एचसीएल के मैनेजर रजत चंदोलिया और डॉ. अरुमुगम एस, डायरेक्टर श्रीरामचंद्र सेंटर फॉर स्पोर्ट्स साइंस और इशान भट्टनगर इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर ने सुभाष को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया।
गुलाबी नगरी के सुभाष चौधरी ने स्क्वैश चैम्पियनशिप बॉयज अंडर 17 में गोल्ड मेडल जीता है। वह नीरजा मोदी नौवीं क्लास का स्टूडेंट हैं। एमपीएस स्कूल जवाहर नगर के कोच खांगाराम चौधरी ने बताया कि सुभाष एमपीएस और जयपुर क्लब में रेगुलर ट्रेनिंग लेता है। एचसीएल
.
क्वार्टर फाइनल में राहुल संजय बालाकृष्णन कर्नाटक को 11-7,11-7,15-13 से हराया। सेमीफाइनल में देव शर्मा महाराष्ट्र को 3-11,14-12,11-7,11-9 से हराया और फाइनल में वेदांत छेड़ा महाराष्ट्र को 11-6,11-5,11-8 से हराया।