Shaheen Bagh Fire: शाहीन बाग इलाके में लगी भीषण आग, चार मशहूर रेस्टोरेंट जलकर खाक; कई LPG सिलेंडर फटे
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Shaheen Bagh Fire: शाहीन बाग इलाके में लगी भीषण आग, चार मशहूर रेस्टोरेंट जलकर खाक; कई LPG सिलेंडर फटे A huge fire broke out in Shaheen Bagh area fire brigade team present at the spot](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/06/Shaheen-Bagh-Fire-शाहीन-बाग-इलाके-में-लगी-भीषण-आग.0.jpeg)
शाहीन बाग में लगी भीषण आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली के शाहीन बाग की मशहूर फूड स्ट्रीट 40 फुटा रोड पर शनिवार शाम भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में चार बड़े रेस्टोरेंट आ गए। हमेशा भीड़ पटे रहने वाले शाहीन बाग में आग लगी तो अफरा-तफरी मच गई। रेस्टोरेंट में भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ के अलावा एलपीजी सिलेंडर रखे हुए थे।