नवादा में सड़क हादसे में 2 की मौत, 1 जख्मी: जसौली गांव से नवादा आ रहे थे युवक, तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आया बाइक – Nawada News

नवादा नगर थाना क्षेत्र के सोफिया मंदिर के पास तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई। एक युवक जख्मी है, जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गोपाल नगर मोहल्ले के रहने वाले स्
.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार और आपातकालीन सेवा पुलिस पहुंची। जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसकी पहचान मनीष कुमार के रूप में की गई है। साथ ही दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि तीनों लोग बाइक पर सवार होकर अकबरपुर प्रखंड के जसौली गांव से नवादा आ रहा थे। इसी बीच तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हादसा हो गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिवार को आर्थिक लाभ दिया है।