Published On: Sun, Dec 29th, 2024

Bihar News: अपराधियों ने युवक की गर्दन काटकर की निर्मम हत्या, दिल दहला देगी वारदात; पुलिस जांच में जुटी


Criminals brutally murdered a young man by cutting his neck

घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गर्दन काटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। युवक की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैला गई है।

Trending Videos

घटना बखरी थाना क्षेत्र की है। मृतक युवक की पहचान खगड़िया जिले के रहने वाले राजेंद्र महतो का पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में बखरी डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया है कि छोटू कुमार पिछले दो दिन पहले अपने ननिहाल बखरी आया था।

उन्होंने बताया है कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली की एक युवक का सिर कटा हुआ शव बहियार में फेंका हुआ। इसी सूचना पर बखरी थाने की पुलिस ने पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की। डीएसपी कुंदन कुमार ने यह भी बताया है कि घटनास्थल से मुझे दूर पर मोबाइल का टुकड़ा बरामद हुआ है।

इसके साथ ही साथ रेल ट्रैक पर ब्लड का काफी निशान है। उन्होंने बताया है कि युवक के सिर को पुलिस ने बरामद किया है और शरीर का धड़ पुलिस के द्वारा खोजबीन की जा रही है। इस घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार के द्वारा आशंका जाहिर की गई है कि किसी ने हत्या कर सिर धड़ से अलग कर दिया है। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>