Published On: Sun, Dec 29th, 2024

Bihar News : नक्सलियों के गढ़ में एसटीएफ ने की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में कारतूस और लेवी वसूली रसीद बरामद


Bihar News : STF raid on Naxalite area Gaya Bihar Police Joint search operation

भारी मात्रा में कारतूस बरामद।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


बिहार के गया जिले में बिहार पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकानों से भारी मात्रा में कारतूस और नक्सली लेवी चंदा रसीद बरामद किया है। नक्सलियों के ठिकानों से लेवी रसीद मिलने की खबर से कई सफेदपोश के होश उड़ गए हैं। बिहार पुलिस हर पहलुओं पर छानबीन कर रही है। यह पूरा मामला शनिवार के देर शाम गया जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र लुटुआ थाना क्षेत्र के करिया पहाड़ी की है।

Trending Videos

नक्सल लेवी रसीद मिलने से हड़कंप 

इस संबंध में अधिकारी का कहना है कि शनिवार को गया पुलिस और एसटीएफ के संयुक्त कार्रवाई के दौरान गया पुलिस ने गया जिले के लुटुआ थाना क्षेत्र के भुसिया और असुराइन डैम के बीच करिया पहाड़ी के जंगलों से 414  कारतूस, 55 नक्सली लेवी रसीद और एक बरामद किया है। लेवी रसीद मिलने की खबर के बाद गया जिले के कई सफेदपोश के बीच हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस हर पहलुओं पर छानबीन कर रही है।

सूचना पर हुई कार्रवाई 

इस संबंध में गया जिले के सीनियर एसपी आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी लुटुआ थाना क्षेत्र के करिया पहाड़ी के जंगलों में चहलकदमी कर रही है। उक्त सूचना के आधार पर गया पुलिस और एसटीएफ के साथ संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को इन्सास रायफल में इस्तेमाल करने वाला 414 कारतूस बरामद किया गया। वहीं नक्सलियों के ठिकानों से 55 लेवी चंदा रसीद और एक बैग बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि लेवी चंदा रसीद की छानबीन की जा रही है।

इन नक्सलियों पर हुई एफआईआर 

वहीं नक्सलियों के ठिकानों से भारी मात्रा में कारतूस और लेवी रसीद मिलने के मामले में लुटुआ थाना की पुलिस ने चार नामजद समेत अन्य नक्सलियों पर मामला दर्ज किया गया है। जिन नक्सलियों को नामजद किया गया है वह नक्सली नितेश यादव, विकेक यादव उर्फ सुनील यादव और अखिलेश सिंह भोक्ता आदि शामिल हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>