ट्रेन के चपेट में आने से महिला की मौत: रिश्तेदार के घर शादी में जा रही थी, ट्रैक पार कर प्लेटफार्म पर जाने के दौरान हुआ हादसा – Bhojpur News

दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर बिहिया स्टेशन पर शुक्रवार की देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। इलाज के दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार मृतका
.
मृत महिला के परिजन ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के घर शादी में बनाही जाने के लिए बिहिया स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पार कर प्लेटफार्म पर जा रही थी। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के दौरान उनका दोनों पर कटकर धर से अलग हो गया था।

इलाज के दौरान महिला की हुई मौत।
घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों द्वारा इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई। सूचना पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था।
परिजन अभी उन्हें पटना ले जाने के लिए तैयारी कर रहे थे। तभी उन्होंने इलाज के दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में ही दम तोड़ दिया। परिजन ने इसकी सूचना आरा रेल पुलिस को दी गई। सूचना पाकर रेल पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया।