पराठा खाने के बाद विजय की हत्याकांड में 2 गिरफ्तार: भोजपुर में बदमाशों ने मारी थी 15 गोली, पुराने विवाद को लेकर वारदात को अंजाम – Bhojpur News

पुलिस ने दो आरोपित को किया गिरफ्तार।
भोजपुर जिले उदयभानपुर गांव में विजय शंकर सिंह की हत्या के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने दो मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। दोनों की गिरफ्तारी कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया टोल प्लाजा के समीप की गई है। इसकी जानकारी सदर एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिं
.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बलवंत सिंह मुफस्सिल थाना के बड़का डुमरा और चंदन सिंह धोबहां थाना के भदेयां गांव का निवासी है। दोनों आरोपियों से से पूछताछ कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। कांड में संलिप्त अन्य आरोपितों के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है।
बता दें कि 22 दिसंबर 2024 की रात उदयभानपुर गांव स्थित दालान में ही विजय शंकर सिंह की गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गई थी। करीब बारह से पन्द्रह गोली मारी गई थी। घटनास्थल से एक देसी पिस्टल, मैग्जीन सहित पांच कारतूस व 16 खोखा बरामद किया गया था।

भाई के बयान पर हुआ था केस दर्ज।
बड़े भाई के बयान पर दर्ज हुई थी प्रथिमिकी
घटना को लेकर मृतक के बड़े भाई अशोक सिंह के बयान पर हुई प्राथमिकी में मुफस्सिल थाना के डुमरा निवासी बलवंत सिंह, शंकर सिंह, गणेश सिंह, पीपरा निवासी रोहित सिंह, धोबहां थाना के भदेयां गांव निवासी चंदन सिंह, बड़हरा के अलेखी टोला निवासी दीपक यादव, कड़ारी गांव निवासी डिम्पल महतो, धोबहा थाना के आमा गांव निवासी राजन सिंह के अलावा दस को नामजद किया गया है।
इसमें एक ही परिवार के तीन भाइयों का भी नाम है। प्राथमिकी में वर्ष 2021 में सरैया बाजार पर विजय शंकर सिंह पर हुए हमले से जुड़े केस में सुलह के लिए दबाव बनाने एवं केस सुलह से इंकार किए जाने पर हत्या किए जाने का आरोप है। प्राथमिकी में गोली मारने का आरोप बलवंत, चंदन व शंकर पर है। हालांकि,पकड़े गए आरोपितों के पास से किसी प्रकार के हथियार की बरामदगी नहीं हुई है। पुलिस पूछताछ कर पता लगा रही है।