Disabled Police Personnel Gets Claim Of Rs 22.5 Lakh, Made Possible By Efforts Of Ips Officer Bhagat Singh Tha – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![हिमाचल: दिव्यांग पुलिस कर्मी को मिला साढ़े 22 लाख का क्लेम, इस आईपीएस अधिकारी के प्रयासों से हुआ संभव Disabled police personnel gets claim of Rs 22.5 lakh, made possible by efforts of IPS officer Bhagat Singh Tha](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/06/08/disabled-police-personnel_db20a72879a32dd0bdd08ff905b29af4.jpeg?w=414&dpr=1.0)
दिव्यांग पुलिस कर्मी को मिला साढ़े 22 लाख रुपये का क्लेम
– फोटो : संवाद
विस्तार
थर्ड बटालियन पंडोह के एक दिव्यांग पुलिस कर्मचारी को साढ़े 22 लाख रुपये का क्लेम मिल गया है। यह आईपीएस भगत सिंह ठाकुर के प्रयासों से संभव हुआ है। यह पुलिस विभाग में दिव्यांगता की स्थिति में क्लेम दिलाने का यह पहला मामला है। जानकारी के मुताबिक कुल्लू जिले के बंजार निवासी कृष्ण लाल 16 वर्षों तक सेना में सेवाएं देने के बाद मार्च 2020 में पुलिस विभाग में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुए थे और थर्ड बटालियन पंडोह में तैनात थे। अप्रैल 2022 में कृष्ण लाल छुट्टी लेकर घर गया हुआ था और वहां गिरने के कारण रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आ गई। काफी उपचार करवाने के बाद भी वह ठीक नहीं हो सका और अब व्हील चेयर पर दूसरों के सहारे जीवन यापन करते हुए विभाग के लिए अपनी सेवाएं दे रहा है।
कांस्टेबल कृष्ण लाल की दशा के बारे में जब कमांडेंट भगत सिंह ठाकुर को पता चला तो उन्होंने तुरंत पुलिस विभाग की प्रीमियम फ्री लाइफ इंश्योरेंस कवर योजना के तहत सितंबर 2023 को क्लेम के लिए आवेदन किया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ खुद वार्तालाप करके इस मामले में गंभीरता दिखाई और दिव्यांग हो चुके पुलिस कर्मी को साढ़े 22 लाख का क्लेम दिलाया। बीती 27 मई को यह राशि कर्मचारी के खाते में आ गई है। कमांडेंट भगत सिंह ठाकुर ने इस योजना के लिए पुलिस विभाग और क्लेम देने के लिए एसबीआई का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों में इस योजना के लेकर यह भ्रम है कि यह राशि सिर्फ मृत्यु पर ही मिलती है लेकिन दिव्यांगता पर भी इस राशि को देने का प्रावधान है। उन्होंने पुलिस विभाग के कर्मचारियों से ऐसी सभी योजनाओं की जानकारी स्वयं रखने और अपने परिजनों के साथ साझा करने का अनुरोध किया है।