Published On: Fri, Dec 27th, 2024

Bihar: ‘मैं शिक्षकों के सम्मान-अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षशील रहूंगा’- हाजीपुर में बोले बंशीधर ब्रजवासी


Hajipur: Councilor Banshidhar Brajwasi says I will continue to struggle to protect honor rights of teachers

पार्षद बंशीधर ब्रजवासी तथा अन्य
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


तिरहुत स्नातक क्षेत्र से नव निर्वाचित निर्दलीय विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी का वैशाली जिले में जोरदार स्वागत हुआ। पहली बार हाजीपुर पहुंचे ब्रजवासी को प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने माला पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। यह स्वागत समारोह परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ वैशाली इकाई के नेतृत्व में धोबघट्टी मिडिल स्कूल के पास आयोजित किया गया।

Trending Videos

 

शिक्षकों और बुद्धिजीवियों की जीत

ब्रजवासी ने शिक्षकों और बुद्धिजीवियों को इस ऐतिहासिक जीत के लिए धन्यवाद देते हुए इसे उनके संघर्ष का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि यह जीत शिक्षकों, बुद्धिजीवियों, नौजवानों, पत्रकारों और वकीलों की है। शिक्षकों की समस्याओं और मुद्दों पर मेरी संवेदनशीलता बनी रहेगी। मैं आपके अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।

 

चुनाव में ऐतिहासिक जीत

बंशीधर ब्रजवासी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जन सुराज के प्रत्याशी डॉ. विनायक गौतम को 10,195 मतों से हराकर यह जीत हासिल की। वहीं, महागठबंधन के प्रत्याशी गोपी किशन तीसरे स्थान पर रहे, जबकि एनडीए के अभिषेक झा चौथे स्थान पर रहे। गौरतलब है कि यह सीट तब रिक्त हुई थी, जब तिरहुत एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर ने सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र से 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर सांसद का पद ग्रहण किया था।

 

शिक्षकों के अधिकारों के लिए प्रतिबद्धता

ब्रजवासी ने अपने संबोधन में बिहार के शिक्षकों की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों और सरकार के तानाशाही रवैये का सामना शिक्षकों को करना पड़ा है। यही कारण है कि शिक्षक समुदाय के समर्थन से वह आज विधान पार्षद के पद पर पहुंचे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह शिक्षकों के सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षशील बने रहेंगे।

 

स्वागत समारोह में बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित

इस स्वागत समारोह में बड़ी संख्या में शिक्षक और समाज के अन्य वर्गों के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष दिनेश पासवान ने किया। इस दौरान उपस्थित प्रमुख लोगों में इंद्रदेव महतो, राजू रंजन चौधरी, नागमणि, साजु कुमार, जमुना पंडित, रत्नेश कुमार, कुंदन कुमार, सुशील कुमार और राजीव कुमार शामिल थे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>