{“_id”:”676e951711ba9ecaa80e51f5″,”slug”:”bettiah-newborn-died-during-treatment-in-private-clinic-doctor-accused-of-negligence-family-create-ruckus-2024-12-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar: निजी क्लीनिक में वक्त नवजात की मौत; डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, पूरा स्टाफ फरार, परिजनों ने काटा बवाल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुलिस ने मौके पर पहुंच हंगामा कर रहे लोगों को किया शांत – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेतिया में एक निजी क्लीनिक में नवजात की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। घटना जिले के कोतवाली चौक स्थित बेतिया हेल्थ केयर क्लीनिक की है, जहां इलाज के दौरान नवजात की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने क्लीनिक के बाहर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझा कर शांत कराया।
Trending Videos
डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
जानकारी के अनुसार, मृत नवजात के पिता प्रवीण सोनी बगहा के निवासी हैं। उन्होंने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका नवजात बच्चा गंभीर रूप से बीमार था, जिसे 25 दिसंबर को इलाज के लिए बेतिया हेल्थ केयर क्लीनिक में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर ने बच्चे को 96 घंटे तक निगरानी में रखने की बात कही थी, लेकिन जब परिजन बच्चे की हालत को लेकर चिंतित हुए और उसे रेफर करने की मांग की तो डॉक्टर ने मना कर दिया।
प्रवीण सोनी का कहना है कि डॉक्टर ने आश्वासन दिया था कि बच्चा ठीक हो जाएगा। उन्होंने बच्चे को रेफर करने से इनकार करते हुए कहा कि अगर परिजन उसे ले जाना चाहते हैं, तो अपनी जिम्मेदारी पर ले जाएं। शुक्रवार की सुबह बच्चे की मौत हो गई। प्रवीण का आरोप है कि अगर डॉक्टर समय रहते बच्चे को रेफर कर देते, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।
क्लीनिक छोड़कर फरार हुए डॉक्टर और स्टाफ
नवजात की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए क्लीनिक में जमकर हंगामा किया। इस दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और परिजनों ने सड़क जाम कर दी, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। परिजनों के आक्रोश को देखते हुए डॉक्टर और क्लीनिक के अन्य स्टाफ मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने परिजनों को शांत कराया
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझा कर किसी तरह शांत कराया और जाम को हटवाया। पुलिस ने नवजात की मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नवजात गंभीर रूप से बीमार था और इलाज के लिए क्लीनिक में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण बच्चे की जान गई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और क्लीनिक स्टाफ से पूछताछ के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इलाके में तनाव
नवजात की मौत के बाद इलाके में आक्रोश व्याप्त है। परिजनों ने डॉक्टर और क्लीनिक प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है, लेकिन घटना ने स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही के मुद्दे को फिर से उजागर कर दिया है।